किफायती ऑनर 9एन 'नॉच' डिस्प्ले के साथ लांच, जानिए कीमत और फीचर्स

हुआवे के उप-ब्रांड ऑनर ने मंगलवार को 'ऑनर 9एन' स्मार्टफोन नॉच 'फुल व्यू' डिस्प्ले और 19:0 एसपैक्ट रेशियो के साथ किफायती कीमत 11,999 रुपये में लांच किया।

हुआवे के उप-ब्रांड ऑनर ने मंगलवार को 'ऑनर 9एन' स्मार्टफोन नॉच 'फुल व्यू' डिस्प्ले और 19:0 एसपैक्ट रेशियो के साथ किफायती कीमत 11,999 रुपये में लांच किया।

author-image
saketanand gyan
एडिट
New Update
किफायती ऑनर 9एन 'नॉच' डिस्प्ले के साथ लांच, जानिए कीमत और फीचर्स

ऑनर स्मार्टफोन (सांकेतिक तस्वीर)

त्योहारों के मौसम से पहले हुआवे के उप-ब्रांड ऑनर ने मंगलवार को 'ऑनर 9एन' स्मार्टफोन नॉच 'फुल व्यू' डिस्प्ले और 19:0 एसपैक्ट रेशियो के साथ किफायती कीमत 11,999 रुपये में लांच किया।

Advertisment

यह स्मार्टफोन तीन स्टोरेज वेरिएंट में लांच किया गया है, जिसमें 3 जीबी रैम व 32 जीबी इंटरनल स्टोरेज की कीमत 11,999 रुपये, 4 जीबी रैम व 64 जीबी ऑनबोर्ड स्टोरेज की कीमत 13,999 रुपये और 4 जीबी रैम व 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 17,999 रुपये रखी गई है।

ऑनर 9एन एक्सक्लूसिव रूप से फ्लिपकार्ट पर 31 जुलाई से चार रंगों- लेवेंडर पर्पल, सैफायर ब्लू, मिडनाइट ब्लैक और रॉबिन एग ब्लू में उपलब्ध होगा।

हुआवे इंडिया-कंज्यूमर बिजनेस ग्रुप के उपाध्यक्ष (बिक्री) पी संजीव ने बताया, 'भारत में बिकनेवाले 80 फीसदी स्मार्टफोन 10,000-15,000 रुपये के खंड के होते हैं। यह वहीं खंड है, जिसमें हम सबसे ज्यादा सफल रहे हैं। क्रिस्प न्यू डिस्प्ले और नवोन्मेषी फीचर्स के साथ ऑनर 9एन को लांच करने से हमें इस खंड में अपनी स्थिति और मजबूत करने में मदद मिलेगी।'

इसका स्क्रीन 5.84 इंच का है तथा इसका स्क्रीन टू बॉडी रेशियो 79 फीसदी है। इसमें 2.5 डी कर्व्ड ग्लास है तथा मिरर जैसी फिनिशके लिए इसके ग्लास डिजायन में नैनो कोटिंग की 12 परतें हैं।

इसमें किरिन 659 प्रोसेसर है तथा यह एंड्रायड 8.0 ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है। इसमें 3,000 एमएएच की बैटरी लगी है।

और पढ़ें: कोमियो ने एआई फीचर्स के साथ नया स्मार्टफोन उतारा

Source : IANS

gadgets latest smartphone Honor 9N smartphone Honor 9N
      
Advertisment