भारत में 'ऑनर 9एन' 24 जुलाई को होगा लॉन्च

चीनी स्मार्टफोन कंपनी हुआवेई अपने -ब्रांड ऑनर का नया स्मार्टफोन 'ऑनर 9एन' 24 जुलाई को भारतीय बाजार में लांच करेगी

चीनी स्मार्टफोन कंपनी हुआवेई अपने -ब्रांड ऑनर का नया स्मार्टफोन 'ऑनर 9एन' 24 जुलाई को भारतीय बाजार में लांच करेगी

author-image
arti arti
एडिट
New Update
भारत में 'ऑनर 9एन' 24 जुलाई को होगा लॉन्च

प्रतीकात्मक फोटो

चीनी स्मार्टफोन कंपनी हुआवेई अपने -ब्रांड ऑनर का नया स्मार्टफोन 'ऑनर 9एन' 24 जुलाई को भारतीय बाजार में लांच करेगी। इससे पहले इस फोन को 'ऑनर 9एक्स' के नाम से लांच करने की चर्चा थी। यह फोन भारतीय बाजार में काफी समय से इस फोन का इंतजार हो रहा है। सूत्रों ने बताया कि ऑनर के इस हैंडसेट में ड्यूअल-लेंस कैमरा होगा।

Advertisment

यह मिड रैंज स्मार्टफोन ऑनर 9आई का नाम बदल कर लांच किया जानेवाला एडिशन है। चीन में इसे पिछले महीने लांच किया गया था, जहां इसके 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 1,399 यूआन तथा 128 जीबी मॉडल की कीमत 1,699 यूआन थी।

मूल 'ऑनर 9आई' को भारतीय बाजार में पिछले साल लांच किया गया था, जो कंपनी का चार कैमरों वाला पहला स्मार्टफोन था। इसकी कीमत 17,999 रुपये थी। इसमें 13 मेगापिक्सल और 2 मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा था और 16 मेगापिक्सल और 2 मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा था। इसके स्क्रीन की एसपैक्ट रेशियो 18:9 थी, तथा यह ऑक्टा कोर किरिन 659 एसओसी प्रोसेसर पर चलता था।

और पढ़ें- नए Windows 10 में नोटपैड, एज का अपग्रेडेड वर्जन

 

Source : IANS

Gadget technology Honor 9Nn
      
Advertisment