कार बनाने वाली जापानी कंपनी होंडा मोटर कंपनी अगले तीन साल में भारतीय बाजार में छह नए मॉडल पेश करेगी। इस बात की पुष्टी कंपनी ने किया। साथ ही कंपनी ने यह भी स्पष्ट किया गया है कि इसमें कोई भी मॉडल हाइब्रिड या इलेक्ट्रिक नहीं होगा।
कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी ताकाहिरो हचिगो ने कहा, ‘भारत में अगले तीन साल में हम छह नये मॉडल पेश करेंगे। इसमें कोई भी बैटरी वाला वाहन शामिल नहीं है।’ कंपनी इन्हें कब पेश करेगी इसकी कोई स्पष्ट जानकारी नहीं उपलब्ध करायी गई है।
हाइब्रिड वाहन के सवाल पर उन्होंने कहा,‘जब बात भारत की आती है तो हमें अभी भी नहीं पता कि हाइब्रिड श्रेणी का विस्तार होगा या कैसे इलेक्ट्रिक वाहन का बाजार बढ़ेगा? इसे और समझन के लिए हमें सरकार की नीति के गहन अध्ययन की जरुरत है।’
Source : News Nation Bureau