भारत में अगले तीन साल में होंडा के 6 नए मॉडल होंगे लॉन्च

कार बनाने वाली जापानी कंपनी होंडा मोटर कंपनी अगले तीन साल में भारतीय बाजार में छह नए मॉडल पेश करेगी।

कार बनाने वाली जापानी कंपनी होंडा मोटर कंपनी अगले तीन साल में भारतीय बाजार में छह नए मॉडल पेश करेगी।

author-image
sankalp thakur
एडिट
New Update
भारत में अगले तीन साल में होंडा के 6 नए मॉडल होंगे लॉन्च

कार बनाने वाली जापानी कंपनी होंडा मोटर कंपनी अगले तीन साल में भारतीय बाजार में छह नए मॉडल पेश करेगी। इस बात की पुष्टी कंपनी ने किया। साथ ही कंपनी ने यह भी स्पष्ट किया गया है कि इसमें कोई भी मॉडल हाइब्रिड या इलेक्ट्रिक नहीं होगा।

Advertisment

कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी ताकाहिरो हचिगो ने कहा, ‘भारत में अगले तीन साल में हम छह नये मॉडल पेश करेंगे। इसमें कोई भी बैटरी वाला वाहन शामिल नहीं है।’ कंपनी इन्हें कब पेश करेगी इसकी कोई स्पष्ट जानकारी नहीं उपलब्ध करायी गई है।

हाइब्रिड वाहन के सवाल पर उन्होंने कहा,‘जब बात भारत की आती है तो हमें अभी भी नहीं पता कि हाइब्रिड श्रेणी का विस्तार होगा या कैसे इलेक्ट्रिक वाहन का बाजार बढ़ेगा? इसे और समझन के लिए हमें सरकार की नीति के गहन अध्ययन की जरुरत है।’

Source : News Nation Bureau

Honda
      
Advertisment