Honda CBR 250R, सीबी होर्नेट 160R के नए मॉडल लॉन्च, जाने इसकी कीमत

होण्डा मोटरसाइकिल एण्ड स्कूटर इण्डिया प्रा. लि. ने शनिवार को अपने स्पोर्ट्स पोर्टफोलियो की बाइक्स -सीबीआर 250आर तथा सीबी होर्नेट 160आर के 2018 संस्करणों को लांच किया।

होण्डा मोटरसाइकिल एण्ड स्कूटर इण्डिया प्रा. लि. ने शनिवार को अपने स्पोर्ट्स पोर्टफोलियो की बाइक्स -सीबीआर 250आर तथा सीबी होर्नेट 160आर के 2018 संस्करणों को लांच किया।

author-image
desh deepak
एडिट
New Update
Honda CBR 250R, सीबी होर्नेट 160R के नए मॉडल लॉन्च, जाने इसकी कीमत

Honda CBR 250R

होण्डा मोटरसाइकिल एण्ड स्कूटर इण्डिया प्रा. लि. ने शनिवार को अपने स्पोर्ट्स पोर्टफोलियो की बाइक्स -सीबीआर 250आर तथा सीबी होर्नेट 160आर के 2018 संस्करणों को लांच किया।

Advertisment

कंपनी ने एक बयान में कहा कि दोनों मोटरसाइकिलों के नए संस्करण युवाओं को ध्यान में रखते हुए स्पोर्टी और स्टाइलिश लुक में बाजार में उतारे गए हैं। सीबीआर 250आर के 2018 संस्करण को टू-चैनल एबीएस (एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम) और एलईडी हैडलैम्प के साथ नए आकर्षक स्पोर्टी वाय-शेप लुक में पेश किया गया है।

सीबी होर्नेट 160आर का 2018 संस्करण एबीएस, डैजलिंग एलईडी हैडलैम्प और नए एग्रेसिव लुक के साथ बाजार में उतारा गया है। लो मेन्टेनेन्स सील चेन सीबी होर्नेट 160आर की सर्विस लागत को कम करती है और हाजार्ड लाईट स्विच इसकी राइड को अधिक सुरक्षित बनाता है, जिसके सभी इंडीकेटर्स एक ही समय में फ्लैश होते हैं।

कंपनी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष (बिक्री और विपणन) यदविंदर सिंह गुलेरिया ने कहा, 'सीबीआर 250आर और सीबी होर्नेट 160आर के 2018 संस्करण नए फीचर्स से लैस हैं। होण्डा की इन दोनों मोटरसाइकलों को एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम के साथ पेश किया गया है। साथ ही होण्डा ने सीबीआर 250आर और सीबी होर्नेट 160आर के नए संस्करणों को एलईडी हैडलैम्प के साथ पेश किया है।'

कंपनी की ओर से जारी बयान के अनुसार, 2018 सीबीआर 250आर दो वेरिएन्ट्स (स्टैंडर्ड /एबीएस) में उपलब्ध है और इसकी कीमत 1,63,584 रु (एक्स- शोरूम दिल्ली) से शुरू होती है।

सीबी होर्नेट 160आर चार वेरिएन्ट्स - स्टैंडर्ड (फ्रंट डिस्क, रियर ड्रम)/ सीबीएस (फ्रंट और रियर डिस्क)/एबीएस स्टैंडर्ड (फ्रंट डिस्क, रियर ड्रम)/ एबीएस डीलक्स (फ्रंट और रियर डिस्क) में उपलब्ध है। सीबी होर्नेट 160आर के 2018 संस्करण की कीमत 84,675 रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) से शुरू होती है।

और पढ़ेंः SpaceX ने 10 संचार उपग्रह किये लॉन्च, मगर 60 लाख डॉलर का नोज कोन दुर्घटनाग्रस्त

Source : IANS

News in Hindi honda cbr price 2018 edition of honda honda cbr 250 launched Honda cbr 250
Advertisment