नवरात्रि, दुर्गा पूजा और दशहरा पर हाइक के नए एनिमेटेड स्टिकर, मोह लेंगे आपका मन

स्वदेशी मैसेजिंग एप 'हाइक' ने सोमवार को नवरात्रि, दुर्गा पूजा और दशहरा के लिए नए एनिमेटेड स्टिकर पैक जारी करने की घोषणा की।

स्वदेशी मैसेजिंग एप 'हाइक' ने सोमवार को नवरात्रि, दुर्गा पूजा और दशहरा के लिए नए एनिमेटेड स्टिकर पैक जारी करने की घोषणा की।

author-image
kunal kaushal
एडिट
New Update
नवरात्रि, दुर्गा पूजा और दशहरा पर हाइक के नए एनिमेटेड स्टिकर, मोह लेंगे आपका मन

स्वदेशी मैसेजिंग एप 'हाइक' ने सोमवार को नवरात्रि, दुर्गा पूजा और दशहरा के लिए नए एनिमेटेड स्टिकर पैक जारी करने की घोषणा की। नए स्टिकर पैक त्योहार और उससे जुड़े जश्न और रीति-रिवाजों के विभिन्न आयामों को दर्शाते हैं। कंपनी ने एक बयान में कहा कि परंपरागत मस्ती भरे गरबा या डंडिया के बारे में बातचीत हो या पूजा पंडाल, भोजन को लेकर चर्चा हो या फिर दोस्तों और परिजनों के लिए शुभकामना संदेशों की तलाश हो, हाइक स्टिकरों का इस्तेमाल मजेदार और पारंपरिक तरीके से बधाई और शुभकामनाएं देने और अपने संदेश पहुंचाने के लिए किया जा सकता है।

Advertisment

बयान में कहा गया है कि नए स्टिकर पैक गरबा या डांडिया, शेरांवली और दुर्गा जैसे देवी शक्ति के सुंदर स्वरूपों, इन शुभ दिनों में तैयार विशेष खानपान और थालियों, कंजकों के साथ अष्टमी, अपने 10 सिरों सहित रावण (दशहरा के लिए जरूरी) के साथ-साथ लोकप्रिय बधाई और शुभकामना संदेशों और अभिवादनों को खासतौर पर व्यक्त करते हैं।

ये स्टिकर्स त्योहार के लिए 9 अक्टूबर से एप में उपलब्ध होंगे।

Source : IANS

Navratri Play Store hike Hike Messenger
      
Advertisment