logo-image

हरियाणा में 25 दिसंबर से नाइट कर्फ्यू लागू

हरियाणा में 25 दिसंबर से नाइट कर्फ्यू लागू

Updated on: 24 Dec 2021, 11:50 PM

चंडीगढ़:

हरियाणा सरकार ने शुक्रवार को छुट्टियों के मौसम में कोविड के मामलों को रोकने के लिए 25 दिसंबर से 5 जनवरी तक नाइट कर्फ्यू लगा दिया है।

यह आदेश मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर की अध्यक्षता में यहां हुई बैठक के बाद आया है।

रात 11 बजे से रोजाना सुबह 5 बजे तक कर्फ्यू लगेगा।

राज्य ने सभाओं पर भी एक पाबंदी लगाई है। इनडोर और ओपन दोनों सभाओं में उनकी क्षमता का केवल 50 प्रतिशत तक होगी, जिसमें इनडोर सभाओं के लिए 200 लोगों और बाहरी समारोहों के लिए 300 लोगों की सीमा होगी।

ऐसे आयोजनों के आयोजकों को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि केवल पूर्ण टीकाकरण वाले लोग ही उनमें शामिल हों।

इससे पहले, सरकार ने आदेश दिया था कि केवल पूर्ण टीकाकरण वाले लोग ही सार्वजनिक कार्यालयों में प्रवेश कर सकते हैं।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.