logo-image

वियतनाम में कोरोना के 103,126 नए मामले

वियतनाम में कोरोना के 103,126 नए मामले

Updated on: 27 Mar 2022, 08:35 AM

हनोई:

वियतनाम में एक दिन में कोरोना के 103,126 नए मामले सामने आए। ये जानकारी स्वास्थ्य मंत्रालय ने साझा की।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, शनिवार को रिपोर्ट किए गए नए मामले देशभर के 63 इलाकों से दर्ज किए गए, जिनमें 103,124 मामले स्थानीय और 2 बाहरी शामिल हैं।

वियतनाम की राजधानी हनोई में शनिवार को 9,623 नए मामले सामने आए। वियतनाम नए मामलों के साथ महामारी का केंद्र बना हुआ है। इसके बाद उत्तरी फु थो प्रांत में 4,679 और केंद्रीय नघे एन प्रांत में 4,362 नए मामले सामने आए हैं।

स्वास्थ्य अधिकारियों ने शनिवार को उत्तरी नाम दीन्ह प्रांत में भी कोरोना के 55,179 नए मामले दर्ज किए हैं।

देश में बीते 24 घंटे में कोरोना से 42,258 लोगों की मौत हुई, जिससे मौतों की कुल संख्या बढ़कर 8,919,557 हो गई है। तो वहीं अबतक कोरोना से 5,166,117 लोग रिकवर हो चुके हैं। देश में रिकवरी रेट 58 प्रतिशत है।

मंत्रालय के अनुसार, देश में अबतक कोरोना टीकों की लगभग 20.49 करोड़ डोज दी गई है, जिसमें से 18 साल और उससे ज्यादा उम्र के लोगों को 18.77 करोड़ डोज दी गई हैं।

मंत्रालय ने कहा कि वियतनाम अब तक कोरोना की चार लहरों का सामना कर चुका है। कोरोना की अप्रैल 2021 में मौजूदा लहर की शुरूआत के बाद से शनिवार तक स्थानीय 89 लाख से ज्यादा मामले दर्ज किए जा चुके हैं।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.