logo-image

गुरुग्राम प्रशासन ने कोविड संबंधी जानकारी के लिए लॉन्च किया App

कोविड-19 महमारी से लड़ने और सभी आवश्यक जानकारियां देने के मकसद से गुरुग्राम जिला प्रशासन ने 'कोविड जीजीएन डॉट कॉम' नामक एक पोर्टल लॉन्च किया है. जीसी3 एंड्रॉयड मोबाइल एप्लीकेशन पर ये सभी जरूरी जानकारियां होंगी.

Updated on: 25 Nov 2020, 09:24 AM

गुरुग्राम:

कोविड-19 महमारी से लड़ने और सभी आवश्यक जानकारियां देने के मकसद से गुरुग्राम जिला प्रशासन ने 'कोविड जीजीएन डॉट कॉम' नामक एक पोर्टल लॉन्च किया है. जीसी3 एंड्रॉयड मोबाइल एप्लीकेशन पर ये सभी जरूरी जानकारियां होंगी. जीसी3 का तात्पर्य 'गुरुग्राम कोविड कॉम्बैट कॉम्पेनियन' से है, जो डाउनलोड किए जाने के लिए गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध है.

यह भी पढ़ें : Nivar के भीषण रूप लेने की आशंका, NDRF की 22 टीमें तैनात

गुरुग्राम प्रशासन के अधिकारियों के मुताबिक, फिलहाल पोर्टल में परीक्षण केंद्र, हेल्पलाइन नंबर, एम्बुलेंस हेल्पलाइन नंबर, अस्पतालों में बेडों की उपलब्धता, अस्पतालों का लोकेशन, सामान्य सांख्यिकीय रिपोर्ट, टेस्ट की कीमत, कोविड-19 के मरीजों की संख्या इत्यादि से जुड़ी जानकारी मौजूद है. अधिकारियों ने कहा कि इस पोर्टल और एप्लीकेशन की उपयोगिता को बढ़ाने के लिए कोविड मैनेजमेंट से संबंधित जरूरी अन्य जानकारियों को भी इसमें शामिल किया जाएगा.