Advertisment

आज ISRO लांच करेगा एक और उपग्रह, अब होगी अंतरिक्ष से पृथ्वी की निगरानी

सतीश धवन स्पेस सेंटर से आज यानि बुधवार को GSLV-F10/EOS-03 लांच किया जाएगा. ये जानकारी इंडियन स्पेस रिसर्च ऑरगेनाइजेशन (ISRO) ने दी. 

author-image
rajneesh pandey
एडिट
New Update
GSLV-F10/EOS-03 launching today

GSLV-F10/EOS-03 launching today( Photo Credit : News Nation)

Advertisment

सतीश धवन स्पेस सेंटर से आज यानि बुधवार को GSLV-F10/EOS-03 लांच किया जाएगा. ये जानकारी इंडियन स्पेस रिसर्च ऑरगेनाइजेशन (ISRO) ने दी. ट्वीटर पर एक ट्वीट के माध्यम से ISRO ने बताया कि आज भूतुल्यकाली उपग्रह प्रक्षेपण यान (GSLV)-F10 के माध्यम से पृथ्वी अवलोकन उपग्रह (Earth Observation Satellite : EOS-03) को अंतरिक्ष में भेजा जाएगा. यह पृथ्वी अवलोकन उपग्रह (Earth Observation Satellite : EOS-03) सतीश धवन स्पेस सेंटर के दूसरे लांच पैड से लांच किया जाएगा. पहले यह लांच 12 अगस्त, 2021 को 05:43 बजे होना निर्धारित था लेकिन बाद में मौसम को ध्यान में रखते हुए इसे 11 अगस्त, 2021 को 03:43 बजे लांच करने का निर्णय लिया गया.

Source : News Nation Bureau

GSLV-F10/EOS-03 launching today GSLV-F10/EOS-03 launching GSLV-F10/EOS-03
Advertisment
Advertisment
Advertisment