भारत सरकार ने कार में बंपर गार्ड लगाने पर लगाई रोक

भारत सरकार ने कारों में लगाए जाने वाले बंपर गार्ड (बुलबार्स) पर रोक लगा दी है।

भारत सरकार ने कारों में लगाए जाने वाले बंपर गार्ड (बुलबार्स) पर रोक लगा दी है।

author-image
desh deepak
एडिट
New Update
भारत सरकार ने कार में बंपर गार्ड लगाने पर लगाई रोक

भारत सरकार ने बंपर गार्ड पर लगाई रोक

भारत सरकार ने कारों में लगाए जाने वाले बंपर गार्ड (बुलबार्स) पर रोक लगा दी है। मिनिस्ट्री ऑफ रोड, ट्रांसपॉर्ट एंड हाइवेज ने अपने एक आदेश में राज्यों से ऐसे गैर-कानूनी बंपर गार्ड लगाए जाने पर सख्त एक्शन लेने को कहा है।

Advertisment

सरकार ने कहा है कि कार में ऐसे बुलबार्स लगाना मोटर व्हीकल एक्ट, 1988 के सेक्शन 52 का उल्लंघन हैं।

सरकार ने यह रोक इसलिए लगाई है क्योंकि बंपर गार्ड न केवल सड़क पर चलने वाले राहगीरों बल्कि टक्कर होने पर गाड़ी में सवार व्यक्ति के लिए भी घातक हो सकते हैं।

दरअसल लोगों का मानना है कि छोटी-मोटी टक्कर होने पर ऐसे बंपर गार्ड गाड़ी की बॉडी को बचाते हैं लेकिन विशेषज्ञों का मानना है कि भीषण टक्कर होने की स्थिति में यह गार्ड गाड़ी की सुरक्षा के लिए खतरनाक साबित हो सकते हैं।

और पढ़ेंः भारत के आधे से अधिक हिस्से में होण्डा बना नंबर 1 दोपहिया ब्राण्ड

बंपर गार्ड को कार के 2 पॉइंट पर फिक्स किया जाता है और टक्कर की स्थिति में क्रैश एनर्जी केवल इन दो पॉइंट पर आती है न कि गाड़ी के पूरे स्ट्रक्चर पर। इससे गाड़ी को ज्यादा नुकसान होने की संभावना रहती है।

इसके अलावा कारों में अक्सर एयरबैग के सेंसर भी आगे लगाए जाते हैं। बंपर गार्ड लगाए जाने से यह सेंसर काम नहीं कर पाते और टक्कर के समय एयरबैग नहीं खुल पाते हैं।

और पढ़ेंः सैमसंग 'गैलेक्सी ए8' और ए8 प्लस' स्मार्टफोन लॉन्च, जानें क्या है इसमें खास

Source : News Nation Bureau

News in Hindi ban on bumper guard bull bars bull bars in cars bumper guard
Advertisment