Advertisment

गूगल 4 अक्टूबर को लॉन्च करेगा Pixel 2 और Pixel 2 XL स्मार्टफोन, जानें फीचर्स

सर्च इंजन गूगल 4 अक्टूबर को दो नए स्मार्टफोन Pixel 2 और Pixel 2 XL को लॉन्च करने जा रही है।

author-image
vineet kumar1
एडिट
New Update
गूगल 4 अक्टूबर को लॉन्च करेगा Pixel 2 और Pixel 2 XL स्मार्टफोन, जानें फीचर्स

Google Pixel 2 XL

Advertisment

सर्च इंजन गूगल 4 अक्टूबर को दो नए स्मार्टफोन Pixel 2 और Pixel 2 XL को लॉन्च करने जा रहा है। इन दो स्मार्टफोन के अलावा कंपनी नया क्रोमबुक यानी पिक्सल बुक भी लॉन्च कर सकती है। गूगल इन स्मर्टफोन को अमेरिका में होने वाले एक इवेंट में सबके सामने पेश करेगा।

उम्मीद के अनुसार गूगल के यह स्मार्टफोन 10 अक्टूबर से भारत समेत दुनिया के कई अन्य बाजरों में उपलब्ध होंगे। भारत में फेस्टिव सीजन को देखते हुए गूगल इन स्मार्टफोन को दिवाली से पहले भारतीय बाजार में उतार सकता हैं।

LG G6 पर आधारित Pixel 2 XL स्मार्टफोन को LG ने ही बनाया है।

यह भी पढ़ें : iPhone 8 और 8 प्लस को नहीं मिल रहे ग्राहक, ये है बड़ी वजह

इस फोन की सबसे खास बात होगी इसमें मौजूद प्रोसेसर जो कि स्नैपड्रैगन 836 पर काम करेगा। अगर ऐसा हुआ तो ये दुनिया का पहला सबसे फास्ट प्रोसेसर पर काम करने वाला फोन होगा।

Pixel 2 में 5.99 इंच का Quad HD bezel less डिस्प्ले, 12 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। वाटरप्रूफ बॉडी, मेटल-ग्लास बॉडी, फिंगरप्रिंट सेंसर और Android Oreo जैसे बेहतरीन फीचर्स के साथ Pixel 2 और Pixel 2 XL भारतीय बाजार में पेश किया जाएगा।

इससे पहले OnePlus 5 और Samsung galaxy S8, S8 Plus में लेटेस्ट स्नैपड्रैगन 835 प्रोसेसर दिया गया है।

यह भी पढ़ें : फेसबुक का नया 'फेस रिकॉगनिशन' फीचर अकाउंट को करेगा और सुरक्षित

Source : News Nation Bureau

Pixel XL Google Pixel phones
Advertisment
Advertisment
Advertisment