अब कुछ ही दिनों में गूगल या जीमेल अकाउंट में साइन-इन करने पर आपको बिलकुल नया पेज लुक देखने को मिलेगा। इसकी जानकारी कंपनी ने नोटिफिकेशन के जरिए दी। हालाकि कुछ बदलाव किया जाएगा तो कुछ चीजे पहले जैसी रहेगी। जो पहले जैसी रहेंगी उन पर अगर बात के तो साइन इन करने के चरणों में कोई बदलाव नहीं होगा। आप वही जानकारी डालेंगे जो आप पहले डालते आए हैं जैसे कि आपका ईमेल पता और पासवर्ड।
क्यो बदला जा रहा है पेज
1- अधिक स्पष्ट, सरल स्वरूप देने के लिए
2-कहा गया है कि इससे साइन-इन प्रक्रिया अधिक तेज हो जाएगी।
3-नया पेज सभी कंप्यूटर, फोन और टैबलेट पर एक जैसा रहेगा।
और पढ़ें: गूगल ने आखिरकार बंद किया ‘कैप्चा’, जानिए क्या था यह
यह बदलाव कहां किया जाएगा
जब आप क्रोम जैसे ब्राउजर पर किसी गूगल ऐप्लिकेशन या किसी गूगल सेवा में साइन इन करेंगे, तब आपको यह दिखाई देगा। इन दशाओं में आपको अभी भी पुराना साइन-इन पेज दिख सकता है। अगर कोई भी यूजर्स गूगल साइन-इन के नए बदलावों के बारे में अधिक जानकारी पाना चाहते हैं तो वे गूगल के सहायता फोरम की सहायता ले सकते हैं।
और पढ़ें: 7 साल की नन्ही क्लोई को चाहिए गूगल में नौकरी, पिघलाया सीईओ सुंदर पिचाई का दिल
Source : News Nation Bureau