गूगल कसेगा फर्ज़ी न्यूज़ वेबसाइट्स पर नकेल

गूगल अपने एडसेंस को और ज्यादा कारगर बनाने में जुट गया है।

गूगल अपने एडसेंस को और ज्यादा कारगर बनाने में जुट गया है।

author-image
ashish bhardwaj
एडिट
New Update
गूगल कसेगा फर्ज़ी न्यूज़ वेबसाइट्स पर नकेल

फाइल फोटो

गूगल ने सोमवार को घोषणा की है कि जल्द ही फर्ज़ी समाचार फैलाने वाले न्यूज़ वेबसाइट्स पर लगाम कसी जायेगी। इसके लिए गूगल अपने एडसेंस को और ज्यादा कारगर बनाने में जुट गया है। अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में गूगल, फेसबुक और ट्विटर की नकारत्मक भूमिका पर बहस तेज़ हो गई है, जिसके बाद गूगल ये कदम उठाने को मजबूर हुआ है।

Advertisment

कहा जा रहा है कि गलत समाचारों के फैलने की वजह से बड़ी संख्या में वोटर रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप की तरफ आकर्षित हो गए और अंततः ट्रंप ने चुनाव में जीत दर्ज़ की। जीतने के बाद ट्रंप ने भी बयान दिया कि फेसबुक और ट्विटर ने उनकी जीत में अहम भूमिका निभाई।

यह भी पढ़ें: पैसे भेजने और मंगवाने में आपकी मदद करेंगे ये App

हांलांकि फेसबुक के सीईओ मार्क ज़करबर्ग ने इन आरोपों का हालिया दिनों में दो बार खंडन किया है। ज़करबर्ग ने कहा कि फेसबुक पर देखी जाने वाली 99 फीसदी ख़बरें सच्ची होती हैं और महज़ एक फीसदी पर शक़ किया जा सकता है।

Source : News Nation Bureau

Donald Trump Google twitter Facebook US election 2016
      
Advertisment