ICC Cricket World Cup Google Doodle: गूगल ने बनाया खास डूडल, आज से शुरू होने जा रहा महा मुकाबला

ICC World Cup आज से शुरू होने जा रहा है. इस मौके पर Google ने क्रिकेट फैंस के लिए एक खास तरह का डूडल तैयार किया है, देखिए...

author-image
Sourabh Dubey
New Update
world-cup-google-doodle

world-cup-google-doodle( Photo Credit : NEWS NATION)

ICC World Cup को लेकर फैंस के बीच जोरदार जोश है. आज यानि 5 अक्टूबर 2023 से बहुप्रतीक्षित आईसीसी क्रिकेट विश्व कप का आगाज होने जा रहा है. सोशल मीडिया से लेकर, टीवी स्क्रीन तक हर जगह बस इसी के चर्चे हैं. इसी अवसर पर Google ने गुरुवार को इस एक एनिमेटेड क्रिएटिव डूडल दुनिया के सामने पेश किया है. ये डूडल ICC World Cup को लेकर दर्शकों के उत्साह की एक झलक दिखाता है. डूडल में दो बत्तखें हाथ में बैट लिए नजर आ रही हैं...

Advertisment

दरअसल इस डूडल में नजर आ रहीं, दोनों बत्तखें क्रिकेट स्टेडियम में मौजूद हैं. जो पूरी तरह लबालब दर्शकों से भरा हैं. ग्राउंड के बीचों-बीच मौजूद पिच पर दो बत्तखें हाथ में बल्ला लिए विकेटों के बीच दौड़ती नजर आ रही हैं. मालूम हो रहा है जैसे वो रनअप ले रही हैं. ये क्रिएटिव डूडल खासतौर से ICC World Cup को लेकर फैंस के बीच जोरदार उत्साह को प्रदर्शित कर रहा है. 

आप कैसे देख पाएंगे?

इसे देखना बेहद आसान है, दरअसल जैसे ही आप एक बार Google होमपेज खोलेंगे, जो आपको Google के लोगो की जगह ये डूडल नजर आने लगेगा. फिर जैसे ही आप इसपर क्लिक करेंगे, तो अगली स्क्रीन ICC World Cup टूर्नामेंट के पूरे शेड्यूल को प्रदर्शित करेगी. 

साथ ही इसे खोलने पर ये आज इस मेगा टूर्नामेंट की शुरुआत के साथ, होने जा रहे पहले मैच की जानकारी देगा. बता दें कि आज शुरुआती दिन पर इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच बड़ा मुकाबला होने वाला है, जो कि साल 2019 के फाइनलिस्ट टीमें हैं. हमारे लिए इस महा इवेंट की सबसे खास बात ये है कि, ये इवेंट भारत में होने जा रहा है, जिसमें दुनिया भर की करीब दस टीमें हिस्सा लेने वाली हैं. साइंस-टेक और खेल जगत से जुड़ी ऐसी ही बड़ी खबरों के लिए बने रहिए न्यूज नेशन के साथ, 

Source : News Nation Bureau

icc world cup World Cup 2023 Warm up match world cup 2023 schedule icc world cup 2023 schedule world cup cricket world cup Barsapara Stadium india vs netherland England vs New Zealand icc cricket world cup warm-up matches World Cup 2023 ICC World Cup 2023
      
Advertisment