गूगल ने लांच की गूगल पिक्सल और गूगल पिक्सल XL

गूगल ने अपने गूगल पिक्सल और गूगल पिक्सल XL को लॉन्च कर दिया है। गूगल पिक्सल में 5 इंच की स्क्रीन और गूगल पिक्सल XL में 5.5 इंच की स्क्रीन है।

author-image
sankalp thakur
एडिट
New Update
गूगल ने लांच की गूगल पिक्सल और गूगल पिक्सल XL

गूगल ने गूगल पिक्सल और गूगल पिक्सल XL फोन को लॉन्च कर दिया है। गूगल पिक्सल में 5 इंच की स्क्रीन और गूगल पिक्सल XL में 5.5 इंच की स्क्रीन है।

Advertisment

इस फोन को गूगल ने सेन फ्रांसिस्को में लांच किया। इस फोन को बनाने में गूगल ने HTC का सहयोग लिया है पर ज्यादातर डिजाइनिंग गूगल ने ही की है।

ये है खासियत

2770 या 3450 mAh की बैटरी

इस फोन में 12.3 मेगापिक्सल का रियर कैमरा 

एल्यूमीनियम की बॉडी और पॉलिश कांच संयोजन

पिक्सेल छाप फिंगरप्रिंट सेंसर

पिक्सल स्मार्टफोन 15 मिनट की चार्जिंग से 7 घण्टों के लिए चार्ज हो जाएगा

फोन में रैम 4 GB है

फोन में क्वाल्कम स्नैपड्रैगन 821 प्रोसेसर है

बताया जा रहा है कि भारत में ये स्मार्टफोन फ्लिपकार्ट, क्रोमा और रिलायंस के डिजिटल स्टोर्स पर मिलेगा। भारत में ये फोन 57000 का मिलेगा।

 

smartphone pixel Google
      
Advertisment