'गूगल पे' की सेवा अब वेब और आईओएस डिवाइस पर भी उपलब्ध

'गूगल पे' की सेवाएं अब आईफोन, आईपेड और डेस्कटॉप यूजर्स के लिए आईओएस और वेब पर उपलब्ध है।

'गूगल पे' की सेवाएं अब आईफोन, आईपेड और डेस्कटॉप यूजर्स के लिए आईओएस और वेब पर उपलब्ध है।

author-image
desh deepak
एडिट
New Update
'गूगल पे' की सेवा अब वेब और आईओएस डिवाइस पर भी उपलब्ध

गूगल (फाइल फोटो)

प्रौद्योगिकी दिग्गज गूगल द्वारा विकसित की गई डिजिटल वॉलेट प्लेटफार्म और ऑनलाइन भुगतान प्रणाली 'गूगल पे' की सेवाएं अब आईफोन, आईपेड और डेस्कटॉप यूजर्स के लिए आईओएस और वेब पर उपलब्ध है।

Advertisment

गूगल के उत्पाद प्रबंधन निदेशक (उपभोक्ता भुगतान) गेराडरे केपियल ने बुधवार देर रात एक ब्लॉग पोस्ट में लिखा, "अगर आप पिक्सलबुक पर कोई कार्ड गूगल पे में सेव करते हैं तो अन्य डिवाइसों पर भी वेब पर यह प्रयोग के लिए उपलब्ध होगा।"

एंड्रायड प्लेटफार्म के लिए 'गूगल पे' एप यूजर्स को उनके आसपास के प्रमोशनल ऑफर और एप के साथ एक्सक्लूसिव ऑफर तक पहुंच प्रदान करता है।

इस कदम से वर्तमान में 20 देशों में संचालित किए जा रहे गूगल पे को अपना उपयोगकर्ता आधार बढ़ाने में मदद मिलेगी।

सर्च इंजन दिग्गज के इस कदम से एप्पल पे और अन्य मोबाइल भुगतान सेवाओं को चुनौती मिलेगी, जो डेस्कटॉप और मोबाइल डिवाइस और डेस्कटॉप दोनों पर काम करते हैं।

और पढ़ेंः FACEBOOK का ऑकुलस गो वीआर हेडसेट दुनियाभर में लॉन्च

Source : IANS

News in Hindi Google Pay google pay service google pay service on web google pay service on ios device
Advertisment