गूगल मैप बताएगा आपके सफर का समय, ग्राफ के जरिए करेगा मदद

नए गूगल मैप में एक नया फीचर कंपनी ने जोड़ा है। इस फीचर की मदद से यूजर को यह पता लग जाएगा कि वह जिस जगह जा रहा है वहां पहुंचने में उसे कितना समय लगेगा।

author-image
Narendra Hazari
एडिट
New Update
गूगल मैप बताएगा आपके सफर का समय, ग्राफ के जरिए करेगा मदद

गूगल मैप (प्रतीकात्मक)

नए गूगल मैप में एक नया फीचर कंपनी ने जोड़ा है। इस फीचर की मदद से यूजर को यह पता लग जाएगा कि वह जिस जगह जा रहा है वहां पहुंचने में उसे कितना समय लगेगा।

Advertisment

हालांकि यह सुविधा फिलहाल अमेरिका और ब्रिटेन के कुछ इलाकों में दी गई है। लेकिन कयास लगाए जा रहे हैं कि जल्द ही ये भारत में भी लाई जा सकती है। इस नए फीचर की मदद से ड्राइविंग डायरेक्शन तो देख ही पाएंगे, साथ ही आप रास्ते में ट्राफिक की वजह से लगने वाले टाइम को भी देख सकते हैं।

भीड़ वाले इलाकों में यह फीचर आपके बहुत काम आ सकता है। इससे आपको अपनी मंजिल तक जाने के लिए पहले ही समय का पता लग जाएगा। इतना नहीं अगर आप ट्राफिक से बचना चाहते हैं तो किसी दूसरे रूट को सिलेक्ट किया जा सकता है।

और पढ़ें: स्काइप ने लॉन्च किया नया फीचर्स, पता कर सकते है यूजर्स का ऑनलाइन स्टेटस

भारत में मेट्रो शहरों में खासतौर पर ट्राफिक की समस्या सबसे बड़ी समस्या है। लोगों को कुछ किलोमीटर के रास्ते को तय करने में ही घंटों लग जाते हैं, साथ ही उनके पास कोई दूसरे रास्ते का विकल्प नहीं होता है।

हालांकि इस तरह का फीचर 'हेयर वी गो' मैप्स पहले से यूजर्स के लिए मौजूद है।

और पढ़ें: हुंडई वर्ना 2017 का ऑफीशियल टीजर हुआ रिलीज, जल्द बुकिंग होगी शुरु

Source : News Nation Bureau

Google destination travel time Google Maps
      
Advertisment