Advertisment

स्नैपचैट की तरह गूगल भी लाएगा डिस्कवर फीचर

स्नैपचैट जैसा फीचर देने के लिए टेक कंपनियों के बीच एक होड़ सी मच गई है।

author-image
kunal kaushal
एडिट
New Update
स्नैपचैट की तरह गूगल भी लाएगा डिस्कवर फीचर

गूगल ऑफिस (फाइल फोटो)

Advertisment

स्नैपचैट जैसा फीचर देने के लिए टेक कंपनियों के बीच एक होड़ सी मच गई है। इंस्टाग्राम के बाद अब गूगल भी स्नैपचैट को टक्कर देने के लिए नए फीचर पर काम कर रहा है।

माना जा रहा है कि स्नैपचेट के डिस्कवर फीचर की तरह ही गूगल भी ऐसी तकनीक पर काम कर रहा है जो लोगों को नई समाचार सेवा बनाने की सुविधा देगा। स्नैपचैट ने 2015 के जनवरी में 'डिस्कवर' फीचर को लांच किया था। यह ऐप का एक हिस्सा है जहां उसके समाचार भागीदार अपने वीडियो, तस्वीरों और टेक्स्ट कलेक्शन को साझा करते हैं, जो 24 घंटों तक उपलब्ध होता है।

द वाल स्ट्रीट जर्नल की रिपोर्ट के मुताबिक गूगल इस तकनीक पर अभी काम कर रह है। इसमें स्लाइड्स का मिनी-मैगजीन होगा, जिसे यूजर्स अपने स्मार्टफोन पर एक-एक कर के स्वाइप कर सकेंगे।

टेक वेबसाइट सीएनईटी ने गूगल के एक प्रतिनिधि के हवाले से बताया, 'इस वक्त घोषणा करने के लिए हमारे पास कुछ नहीं है, लेकिन अधिक जानकारी जल्द ही साझा किए जाने की उम्मीद है।'

गूगल ने साल 2016 में स्नैप इंक (प्रसिद्ध मैसेजिंग एप स्नैपचैट की मूल कंपनी) को 30 अरब डॉलर में खरीदने का आधिकारिक रूप से ऑफर दिया था।

स्नैपचैट के मुख्य कार्यकारी अधिकारी इवन स्पाइगल को बड़े पैमाने पर स्वतंत्र तरीके से काम करनेवाला माना जाता है। इसलिए कंपनी को गूगल या किसी और को बेचने में रुचि नहीं दिखाई।

HIGHLIGHTS

  • स्नैपचैट की तरह गूगल भी लाएगा डिस्कवर फीचर
  • लोगों को नई समाचार सेवा बनाने की सुविधा मिलेगी

Source : News Nation Bureau

google Discover feauter Snapchat Discover competitor Google
Advertisment
Advertisment
Advertisment