जब आप गूगल का इस्तेमाल करते है तो आपने देखा होगा कुछ अक्षरों या अंकों का समूह ‘कैप्चा’के रूप में सामने आ जाता है। इससे जब बार-बार तरते वक्त आपको रुकावट होती है। इस मुश्किल को ध्यान में रखते हुए गूगल ने आखिरकार कैप्चा बंद कर दिया है।
गूगल ने 2009 में रीकैप्चा का इस्तेमाल किया और फिर 2013 में इसे अपडेट किया। लेकिन मौजूदा तकनीक में इसकी उपयोगिता समाप्त होने से गूगल ने इसे आखिरकार बंद कर दिया।
और पढ़ें: Renault ने भारत में लॉन्च किया Kwid Climber, जानिए क्या है खास फीचर्स
क्या है कैप्चा
जब आप ईमेल अकाउंट या कोई ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करते हैं, तब सबसे निचे एक बॉक्स में कुछ टेढ़े-मेढ़े अक्षर आपको पहचान के ठीक वैसे ही लिखने होते हैं| कभी कभी ऐसे अक्षर हम पहचान नहीं पाते और कभी तो हमें गुस्सा भी आ जाता हे की क्यों हम इस साईट पे रजिस्ट्रेशन कर रहे हैं? पर कभी आपने सोचा हैं की क्यों हमें आँखों की डॉक्टर की जैसे ये टेढ़े-मेढ़े अक्षर पहचान के लिखने पड़ते हैं? जो कैपिटल हे या स्माल लैटर? बी हे या डी? ये भी समज नहीं आता.. पर ये कैप्चा हमें परेशांन करने के लिए नहीं होता।
कैप्चा यह एक प्रोग्राम होता हैं, जो हमारी ऑनलाइन टेस्ट लेता रहता हैं| कैप्चा वेबसाइट की सिक्यूरिटी के लिए जरुरी होता हैं|
Source : News Nation Bureau