Advertisment

Learn English Online: अब Google से सीखिए अंग्रेजी बोलना! वो भी बस 3 मिनट में...

What is Best English Learning App: Google पर आप Online अंग्रेजी बोलना सीख सकते हैं, वो भी बिल्कुल फ्री. चलिए जानें कैसे...

author-image
Sourabh Dubey
New Update
google-english-learning

google-english-learning( Photo Credit : social media)

Advertisment

Google English Learning App: क्या आपको भी अंग्रेजी बोलने में परेशानी है? तो अब Google खुद आपको अंग्रेजी बोलना सिखाएगा, वो भी बिल्कुल मुफ्त. दरअसल गूगल कई शिक्षकों, ईएसएल/ईएफएल शैक्षणिक विशेषज्ञों के समर्थन से एक स्पीकिंग प्रेक्टिस एक्सपीरियं बना रहा है, जिससे आप अंग्रेजी पढ़ले-लिखने और बोलने में काफी बेहतर हो जाएंगे. इसके इस्तेमाल आप Google Translate से बखूबी कर पाएंगे. चलिए जानते हैं कैसे गूगल आपको सिखाएगा ऑनलाइन अंग्रेजी और वो भी बिल्कुल मुफ्त...

दरअसल Google अपने यूजर्स को अंग्रेजी सीखाने के लिए जल्द ही पर्सनलाइज्ड फीडबैक फीचर लॉन्च करने जा रहा है. बता दें कि ये फीचर गूगल भारत समेत इंडोनेशिया, अर्जेंटीना, कोलंबिया, मेक्सिको और वेनेजुएला में लॉन्च करेगा. चलिए जानते हैं इसका इस्तेमाल कैसे करें? (how to learn english from google) 

गूगल ट्रांसलेट से सीखें अंग्रेजी (English Speaking Google Translate)

इसके लिए आपको Google Search पर जाकर Google translate english to hindi पर क्लिक करना है, जिसके बाद गूगल खुद-ब-खुद आपके सामने एक प्रेक्टिस ऑप्शन दिखाएगा, जिसे क्लिक करके आप एक ट्यूटोरियल पेज पर पहुंच जाएगा. इस 4 से 5 स्लाइड्स वाले ट्यूटोरियल पेज में गूगल आपसे कई सवाल पूछेगा, जिसका आपको जवाब देना होगा. जो भी आपका जवाब होगा, गूगल उसी अनुसार 3 से 4 अन्य वाक्य पेश करेगा. साथ ही ये भी बताएगा कि इनका इस्तेमाल अन्य किसी तरह से किया जा सकता है.

न सिर्फ इतना, बल्कि आपको ग्रामर से जुड़ा फीडबैक भी मिलेगा जो आपके वाक्य में आपकी गलतियां बताकर उन्हें सुधारेगा भी. साथ ही वाक्य से जुड़े वोकैबलरी की जानकारी भी देगा. हर रोज इसकी प्रेक्टिस करके आप बहुत ही कम दिनों में अग्रेजी पर अच्छी पकड़ बना सकते हैं. हालांकि इसके लिए आपको Google sign up करना होगा.  

इसके बाद हर दिन आप करीब 3 से 4 मिनट का Google english session अटेंड करके, अंग्रेजी सीख सकते हैं. बता दें कि आने वाले वक्त में इस फीचर में और अन्य भाषाओं को भी जोड़ा जाएगा. ताकि आप दूसरी भाषाओं से भी अंग्रेजी में ट्रांसलेट कर पाएंगे. 

Source : News Nation Bureau

Google english learning app download Google english learning app for android Google english learning app free Google english learning app free download google translate app google translate english to hindi google translate english best app to learn engli
Advertisment
Advertisment
Advertisment