/newsnation/media/post_attachments/images/2017/10/30/30-GOOGLEAPPLE.jpg)
एपल और गूगल का बर्गर इमोजी
गूगल के सीईओ सरुंदर पिचई इंटरनेट पर एक कठिन सवाल के पेंच में फंस गए हैं, जिसका हल वे सारा काम छोड़कर करना चाहते हैं। जी हां, गूगल के 'बर्गर इमोजी' से उठे विवाद ने उनको सवाल का जवाब देने पर मजबूर कर दिया है।
पूरा मामला लेखक और पत्रकार थॉमस बेकडल के एक ट्वीट के बाद शुरू हुआ, जिसमें उन्होंने गूगल और एपल के बर्गर इमोजी को लेकर एक चर्चा छेड़ दी थी।
थॉमस बेकडल ने ट्वीट कर कहा, 'मैं सोच रहा हूं कि हमें इस पर चर्चा करने की जरूरत है कि कैसे गूगल के बर्गर इमोजी में चीज का टुकड़ा बर्गर के निचले हिस्से में है, जबकि एपल इसे ऊपरी हिस्से में रखता है।'
I think we need to have a discussion about how Google's burger emoji is placing the cheese underneath the burger, while Apple puts it on top pic.twitter.com/PgXmCkY3Yc
— Thomas Baekdal (@baekdal) October 28, 2017
उनके इस ट्वीट के ऊपर ट्विटर पर कई प्रतिक्रियाएं आई। इनके ट्वीट को 34 हजार से ज्यादा लाइक और 16 हजार से ज्यादा लोगों ने रीट्वीट किया। साथ ही कई लोगों ने इन दोनों 'बर्गर इमोजी' को गलत बताया।
हालांकि बाद में थॉमस बेकडल को जवाब देते हुए गूगल के सीईओ ने ट्वीट किया, 'हम सोमवार को अपना सारा काम छोड़कर इसका हल जरूर ढूंढ़ेगे। अगर बाकी सभी इसका सही तरीका ढूंढ़ने पर राजी हुए तो।'
Will drop everything else we are doing and address on Monday:) if folks can agree on the correct way to do this! https://t.co/dXRuZnX1Ag
— Sundar Pichai (@sundarpichai) October 29, 2017
और पढ़ें: बेटी के iPhone X के वीडियो ने छीन ली पिता की नौकरी
Source : News Nation Bureau