कई महीनों तक काम करने के बाद, गूगल ने आखिरकार भारतीय यूजर्स के लिए अपनी शॉपिंग वेबसाइट लॉन्च कर दी है. google ने ऑनलाइन शॉपिंग के प्लेट फार्म अमेजन, फ्लिपकार्ट की तरह अपनी भी शॉपिंग वेबसाइट शुरू की है. लोग अब गूगल शॉपिंग वेबसाइट से भी खरीदारी कर सकते हैं. गूगल का कहना है कि इसमें लगे फिल्टर की वजह से लोगों के शॉपिंग करने का अंदाज बदल जाएगा. इसमें खरीदारों को बेहतरीन ऑफर्स और टॉप डील्स जैसे फिल्टर्स बनाए हैं.
हिन्दी में भी कर सकते हैं सर्च
googel की पोस्ट के मुताबिक गूगल मर्चेन्ट सेंटर में हिन्दी का सपोर्ट है. यूजर्स हिन्दी और अंग्रेजी दोनों भाषा में ही प्रोडक्ट सर्च कर सकते हैं. फिलहाल गूगल का शॉपिंग टैब पहले से ही 30 से ज्यादा देशों में उपलब्ध है.
ये हैं 10 कैटेगरीज
google ने सेल फोन, मोबाइल एसेसरीज, मेंस क्लोदिंग, वूमन क्लोदिंग, बुक्स, वाचेज, मेकअप, पर्सनल केयर, एप्लाइंसेज और होम डेकोर जैसे डिपार्टमेंट बनाए हैं. जिन पर यूजर जाकर अपने पसंद के हिसाब से शॉपिंग कर सकता है.
फ्लिपकार्ट, पेपरफ्राई, स्नैपडील के साथ करार
फिलहाल गूगल ने ई-कॉमर्स कंपनियों जैसे फ्लिपकार्ट, पेपरफ्राई, स्नैपडील, शीन, क्लबफैक्ट्री के साथ करार किया है. इसी के साथ गूगल ने स्माल और मीडियम एंटरप्राइजेज को भी अपने नेटवर्क में जोड़ा है.
गूगल लेंस करता है भी सपोर्ट
गूगल ने अपने ब्लॉगपोस्ट में लिखा है कि https://www.google.com/shopping पर जाकर यूजर अलग-अलग कैटेगरी के प्रोडक्ट्स सर्च कर सकते हैं. इसके अलावा प्रोडक्ट्स से जुड़ी सूचनाओं जैसे पॉपुलर ऑल गूगल, टॉप डील्स, प्राइस ड्रॉप और रिव्यूज भी देख सकते हैं. गूगल का नया शॉपिंग टैब गूगल सर्च और गूगल लेंस में भी दिखाई देगा.
गूगल ने कहा 400 मीलियन भारतीय ऑनलाइन
गूगल ने अपने ब्लॉग पोस्ट में लिखा है कि इंटरनेट प्रयोग करने के मामले में भारत का नंबर दुनियाभर में दूसरा है और यह आंकड़ा लगातार बढ़ रहा है. आज 400 मीलियन भारतीय ऑनलाइन हैं, जिनमें प्रत्येक में हर तीसरा व्यक्ति ऑनलाइन शॉपिंग करता है. गूगल के मुताबिक देशभर में 58 मीलियन स्माल मीडियम बिजनेस हैं. गूगल का कहना है कि मर्चेन्ट सेंटर को खासतैर पर व्यापारियों के बनाया गया है, जहां कोई भी मुफ्त में प्रोडक्ट्स डिटेल्स अपलोड कर सकता है.
Source : News Nation Bureau