New Update
हर दिन के साथ टेक्नोलॉजी नए रूप में सबको चौंका रही है। बिना ड्राइवर चलने वाली कार हो या बिना बटन वाली फोन, टेक और ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री की दुनिया आम इंसान के सोच से आगे की चिज हमेशा पेश करती रही है।
Advertisment
अब गुगल एक ऐसा कैमरा लकर आया है जो आर्टिफिशल इंटेलिजेंस का इस्तेमाल करके यह समझ जाता है कि कब फोटो क्लिक करना है और विडियो शूट करना है।
गूगल के इस कैमरे का नाम है 'क्लिप्स'। इसकी कीमत 15,000 रुपये है। खबरों की माने तो क्लिप्स कैमरा खुद को सिचुएशन के हिसाब से अडजस्ट करता है और अपने 130 डिग्री ऐंजल से शानदार फ्रेम क्रिएट कर सकता है।
इसे भी पढ़ेंः बाल विवाह और दहेजबंदी के खिलाफ बिहार में मानव श्रृंखला की पीएम मोदी ने की तारीफ
Source : News Nation Bureau