ChatGPT को टक्कर देगा Google Band, जानें 10 प्वाइंट में विशेषताएं 

Google AI Chatbot BARD : काफी लंबे समय के बाद गूगल ने AI Chatbot BARD लॉन्च करके सभी चौंका दिया है. ChatGPT आने के बाद यूजर्स को लग रहा था कि गूगल का AI Chatbot BARD कैसा होगा और कब सामने आएगा.

Google AI Chatbot BARD : काफी लंबे समय के बाद गूगल ने AI Chatbot BARD लॉन्च करके सभी चौंका दिया है. ChatGPT आने के बाद यूजर्स को लग रहा था कि गूगल का AI Chatbot BARD कैसा होगा और कब सामने आएगा.

author-image
Deepak Pandey
New Update
google

google search( Photo Credit : File Photo)

Google AI Chatbot BARD : काफी लंबे समय के बाद गूगल ने AI Chatbot BARD लॉन्च करके सभी चौंका दिया है. ChatGPT आने के बाद यूजर्स को लग रहा था कि गूगल का AI Chatbot BARD कैसा होगा और कब सामने आएगा. Google ने अपने I/O 2023 इवेंट में बिना किसी कमी के इसे पेश किया, जोकि लोगों को खूब पंसद आ रहा है. आपको बता दें कि अब धीरे धीरे इंटरनेट AI की ओर बढ़ रहा और भविष्य में सिंपल सर्च भी AI सर्च में बदल जाएगा. ऐसे में गूगल ने बदलाव करते हुए Google BARD के साथ अपने सर्च पेज को रिसाइज किया है. आइये जानते हैं कि Google AI BARD की क्या विशेषताएं हैं... 

Advertisment

यह भी पढ़ें : Delhi CM vs LG Case: SC का बड़ा फैसला, दिल्ली सरकार के पास रहेगा ट्रांसफर-पोस्टिंग का अधिकार

जानें Google AI BARD की विशेषताएं

  1. 180 देशों में AI BARD को लॉन्च किया किया गया है, जिसे अभी सिर्फ तीन भाषाएं इंग्लिश, जापानी और कोरियन सपोर्ट कर रही हैं, लेकिन इसे शीघ्र ही 40 से ज्यादा भाषाओं में जारी किया जाएगा.
  2. AI बेस्ड चैटबॉट BARD एकदम सिक्योर है. इसमें यूजर्स को विजुअल सपोर्ट भी प्राप्त होगा. 
  3. हिंदी, बांग्ला, फारसी समेत 14 भाषाओं में अपडेट होने के बाद आपर इससे कुछ भी सवाल पूछ सकेंगे. 
  4. 20 से अधिकर प्रोग्रामिंग लैंग्वेज का सपोर्ट है. 
  5. AI BARD में आपको Adobe Firefly का फीचर भी मिलेगा, जिससे आप बोलकर बनवा सकते हैं.
  6. LLM के लिए इसे एक-एक डायरेक्ट इंटरफेस के लैस किया गया है, जिससे लोगों का पहले से गूगल सर्च एक्सपीरिएंस बेहतर होगा. 
  7. लोग गूगल बार्ड पर सवाल-जवाब के साथ उसका सोर्स भी जान सकेंगे. उसकी ऑथेंसिटी भी देख सकेंगे. 
  8. आप गूगल बार्ड की मदद से किसी भी तस्वीर के लिए कैप्शन भी लिख सकेंगे. 
  9. डायरेक्ट इंटरनेट के जरिए गूगल बार्ड लोगों के सवालों का जवाब देगा. 
  10. वॉयस और टेक्स्ट किसी भी तरीके से गूगल के एआई चैटबोट BAND को प्रयोग कर सकते हैं. 

Source : News Nation Bureau

Google google search ai generated content google search google search AI google search ai bard google bard google bard ai
      
Advertisment