Google Assistance होम स्मार्ट स्पीकर से अब करें हिंदी में बात

गूगल असिस्टेंट हिन्दी में स्मार्टफोन पर पहले से ही उपलब्ध है, और अब लोग गूगल असिस्टेंट स्मार्ट स्पीकर पर भी हिन्दी में बात कर सकते हैं.

गूगल असिस्टेंट हिन्दी में स्मार्टफोन पर पहले से ही उपलब्ध है, और अब लोग गूगल असिस्टेंट स्मार्ट स्पीकर पर भी हिन्दी में बात कर सकते हैं.

author-image
arti arti
एडिट
New Update
Google Assistance होम स्मार्ट स्पीकर से अब करें हिंदी में बात

Google (प्रतिकात्मक फोटो)

गूगल ने गुरुवार को घोषणा की कि उसका स्मार्ट स्पीकर होम अब विशिष्ट भारतीय संदर्भ में हिन्दी में जवाब देगा. कंपनी ने एक बयान में कहा कि गूगल असिस्टेंट हिन्दी में स्मार्टफोन पर पहले से ही उपलब्ध है, और अब लोग गूगल असिस्टेंट स्मार्ट स्पीकर पर भी हिन्दी में बात कर सकते हैं. स्मार्टफोन में गूगल होम एप के 'सेटिंग्स' में जाकर हिन्दी को डिफाल्ट भाषा के रूप में चुना जा सकता है, जिसके बाद असिस्टेंट से हिन्दी में बात की जा सकेगी.

Advertisment

गूगल असिस्टेंट की टेक्निकल प्रोग्राम मैनेजर पूर्वी शाह ने कहा, 'हमारी टीम ने गूगल होम के असिस्टेंट को हिन्दी सिखाने के लिए कड़ी मेहनत की है और अब यह आपको विशिष्ट भारतीय संदर्भ में हिन्दी में जवाब देगा.' उन्होंने कहा, 'असिस्टेंट आपको स्मार्टफोन पर पहले से ही हिन्दी में उपलब्ध है. अब स्मार्ट स्पीकर पर भी यह उपलब्ध हो गया है.'

और पढ़ें: भारतीय मोबाइल यूजर्स को न्यूज, गेम्स और सोशल मीडिया एप्स ज्यादा पसंद: रिपोर्ट

इस फीचर की मदद से यूजर्स अपने पसंदीदा गाने सुनने में भी गूगल असिस्टेंट की मदद हिन्दी में निर्देश देकर ले सकेंगे.

Source : IANS

Google home smart speaker google speaker google hindi speaker google assistance
Advertisment