कोरोना के वैश्विक मामले बढ़कर 50.91 करोड़ से ज्यादा हो गए हैं। वहीं इस महामारी से अबतक कुल 62.1 लाख लोगों की मौत हो चुकी है। महामारी से बचाव के लिए कुल 11.23 अरब लोगों को टीके की डोज दी जा चुकी है। जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी ने यह जानकारी दी।
रविवार की सुबह अपने नवीनतम अपडेट में, यूनिवर्सिटी के सेंटर फॉर सिस्टम साइंस एंड इंजीनियरिंग (सीएसएसई) ने बताया कि वर्तमान वैश्विक मामले और मरने वालों की संख्या क्रमश: 509,166,036 और 6,216,725 है, जबकि दिए गए टीके की कुल संख्या बढ़कर 11,233,194,944 हो गई है।
सीएसएसई के अनुसार, दुनिया के सबसे अधिक मामलों और मौतें क्रमश: 80,971,925 और 991,231 के साथ अमेरिका सबसे ज्यादा प्रभावित देश बना हुआ है।
भारत 43,052,425 मामलों के साथ इस सूची में दूसरे स्थान पर है।
10 मिलियन से अधिक मामलों वाले अन्य देश ब्राजील (30,345,808) फ्रांस (28,435,100), जर्मनी (24,180,512), यूके (22,106,306), रूस (17,864,332), दक्षिण कोरिया (16,895,194), इटली (16,079,209), तुर्की (15,016,210) स्पेन (11,736,893) और वियतनाम (10,554,689) हैं।
वहीं जिन देशों में इस महामारी की वजह से 1 लाख से अधिक लोगों की जान गई है, उनमें ब्राजील (662,855), भारत (522,116), रूस (367,203), मैक्सिको (324,033), पेरू (212,724), यूके (173,985), इटली (162,609), इंडोनेशिया (156,040) हैं। , फ्रांस (146,057), ईरान (140,952), कोलंबिया (139,771), जर्मनी (134,179), अर्जेंटीना (128,344), पोलैंड (115,948), स्पेन (103,721) और दक्षिण अफ्रीका (100,298) शामिल हैं।
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Source : IANS