दुनियाभर में कोरोनावायरस के मामले बढ़कर 44.61 करोड़ हो गए हैं। इस महामारी से अबतक कुल 59.9 लाख से ज्यादा लोगों की मौत हुई है जबकि 10.58 अरब से ज्यादा का वैक्सीनेशन हुआ है। ये जानकारी जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी ने साझा की है।
यूनिवर्सिटी के सेंटर फॉर सिस्टम साइंस एंड इंजीनियरिंग (सीएसएसई) ने सोमवार की सुबह नए अपडेट में बताया कि वर्तमान वैश्विक मामले, मरने वालों और टीकाकरण की कुल संख्या बढ़कर क्रमश: 446,163,541, 5,998,819 और 10,588,769,788 हो चुकी है।
सीएसएसई के अनुसार, दुनिया के सबसे ज्यादा मामलों और मौतों 79,271,466 और 958,621 के साथ अमेरिका सबसे ज्यादा प्रभावित देश बना हुआ है।
कोरोना मामलों में भारत दूसरा सबसे प्रभावित देश है, जहां कोरोना के 42,962,953 मामले आ चुके हैं जबकि 515,036 लोगों की मौत हो चुकी है, इसके बाद ब्राजील में कोरोना के 29,056,525 मामले आ चुके हैं जबकि 652,438 लोगों की मौत हो चुकी है।
सीएसएसई के आंकड़ों के अनुसार, 1 करोड़ से ज्यादा मामलों वाले अन्य सबसे प्रभावित देश फ्रांस (23,236,908), यूके (19,256,835), रूस (16,698,139), जर्मनी (15,828,455), तुर्की (14,353,888), इटली (13,026,112) और स्पेन (11,100,428) हैं।
जिन देशों ने 100,000 से ज्यादा मौतों का आंकड़ा पार कर लिया है, उनमंे रूस (349,196), मेक्सिको (319,824), पेरू (210,907), यूके (162,582), इटली (155,887), इंडोनेशिया (150,172), फ्रांस (140,296), कोलंबिया (139,091), ईरान (137,948), अर्जेटीना (126,768) , जर्मनी (124,108), पोलैंड (112,545), यूक्रेन (112,459) और स्पेन (100,413) शामिल हैं।
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Source : IANS