दुनियाभर में कोरोनावायरस के मामले बढ़कर 43.51 करोड़ हो गए हैं। इस महामारी से अबतक कुल 59.4 लाख से ज्यादा लोगों की मौत हुई है जबकि 10.48 अरब से ज्यादा का वैक्सीनेशन हुआ है। ये आंकड़े जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी ने साझा किए हैं।
यूनिवर्सिटी के सेंटर फॉर सिस्टम साइंस एंड इंजीनियरिंग (सीएसएसई) ने सोमवार सुबह नए अपडेट में बताया कि वर्तमान वैश्विक मामले, मरने वालों और टीकाकरण की कुल संख्या बढ़कर क्रमश: 435,174,068, 5,948,306 और 10,486,610,798 हो गई है।
सीएसएसई के अनुसार, दुनिया के सबसे ज्यादा मामलों और मौतों 78,939,142 और 948,397 के साथ अमेरिका सबसे ज्यादा प्रभावित देश बना हुआ है।
कोरोना मामलों में भारत दूसरा सबसे प्रभावित देश है, जहां कोरोना के 42,916,117 मामले आ चुके हैं, जबकि 513,724 लोगों की मौत हुई है, इसके बाद ब्राजील में कोरोना के 28,776,794 मामले आ चुके हैं जबकि 649,437 लोगों की मौत हुई हैं।
सीएसएसई के अनुसार, 50 लाख से ज्यादा मामलों वाले अन्य सबसे देश फ्रांस (22,862,157), यूके (18,938,546), रूस (16,055,851), जर्मनी (14,728,752), तुर्की (14,025,181), इटली (12,764,558), स्पेन (10,977,524), अर्जेटीना (8,897,178), ईरान (7,040,467), नीदरलैंड (6,242,936), कोलंबिया (6,062,701), पोलैंड (5,660,493), मैक्सिको (5,502,586) और इंडोनेशिया (5,539,394) है।
जिन देशों ने 100,000 से ज्यादा मौतों का आंकड़ा पार किया है, उनमें रूस (343,934), मेक्सिको (318,014), पेरू (210,407), यूके (161,797), इटली (154,560), इंडोनेशिया (148,073), कोलंबिया (138,693), फ्रांस (139,149) , ईरान (136,631), अर्जेटीना (126,120), जर्मनी (122,696), यूक्रेन (112,459) और पोलैंड (111,316) शामिल हैं।
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Source : IANS