क्रिसमस पर Gionee लॉन्च करेगा 7000mAh बैटरी और 6GB रैम वाला M2017 स्मार्टफोन

Gionee 26 दिसंबर को अपना शानदार M2017 स्मार्टफोन लॉन्च करने जा रही है।

author-image
sankalp thakur
एडिट
New Update
क्रिसमस पर Gionee लॉन्च करेगा 7000mAh बैटरी और 6GB रैम वाला M2017 स्मार्टफोन

क्रिसमस के अवसर पर आप फोन खरीदना चाहते हैं और आपको ऐसा फोन चाहिए जिसकी बैटरी बेहतरीन हो तो हम आपके बताएंगे कौन सा फोन आपके लिए अच्छा होगा। Gionee 26 दिसंबर को अपना शानदार M2017 स्मार्टफोन लॉन्च करने जा रही है। इस फोन की सबसे खास बात है इसकी बैटरी। इस फोन की बैटरी 7000mAh की है। बैटरी के अलावा भी फोन में कई दूसरे फीचर हैं।

Advertisment

और पढ़ें: 9,999 रुपये में लॉन्च हुआ जियोनी का नया स्मार्टफोन, जानें खासियत

फोन में 6GB रैम है। इस फोन का डिसप्ले 5.7 इंच का है। इसके अलावा फोन में ऑक्टा-कोर प्रोसेसर -1.9GHz है। क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 653, RAM 6GB है। दो सिम वाले इस फोन का वजन 230 ग्राम है। फोन में 12 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है तो फ्रंट कैमरा 8 मेगापिक्सल का है।

Gionee चीन में होने वाले एक इवेंट में फोन लॉन्च करेगी हालांकि इस फोन की कीमत के बारे में अभी खुलासा नहीं किया गया है।

Source : News Nation Bureau

m2017 smartphone Gionee Smartphone
      
Advertisment