Gionee ने शुक्रवार को अपने नए स्मार्टफोन S10 को चीन में एक इवेंट के दौरान लॉन्च कर दिया है। इस स्मार्टफोन की खासियत इसका कैमरा है।इसके फ्रंट और बैक दोनों में डुअल कैमरा सेटअप है।
फोन को 3 वैरिएंट्स S10, S10B और S10C में पेश किया है। S10 की कीमत CNY 2,599 (लगभग 24,400 रुपये) रखी है।Gionee S10B की बात करें तो कंपनी ने इसकी कीमत CNY 2,199 (लगभग 20,700 रुपये) रखी है. Gionee S10C की बात करें तो इसकी कीमत कंपनी ने CNY 1,599 (लगभग 15,000 रुपये) रखी है।
Gionee S10 के फीचर्स
1-16 मेगापिक्सल और 8 मेगापिक्सल का कैमरा।
2-Amigo 4.0 ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है।
3- इसमें 5.5-इंच फुल-HD (1080x1920 पिक्सल) डिस्प्ले है।
4- 6GB रैम के साथ MediaTek Helio P25 प्रोसेसर दिया है।
5-64GB का इंटरनल स्टोरेज है
6-3450mAh की बैटरी है।
S10B के फीचर्स
1- बैक में 13 मेगापिक्सल और 5 मेगापिक्सल के दो कैमरे दिए गए हैं और सेल्फी के लिए इसमें 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।
2- Amigo 4.0,ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है।
3- 5.5 इंच फुल HD डिस्प्ले है।
4-, 4GB रैम , 64GB इंटरल स्टोरेज है।
5-3700mAh की बैटरी है।
Gionee S10C
1- इसके बैक में 16 मेगापिक्सल का कैमरा और फ्रंट में 13 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।
2- Amigo 4.0 ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है।
3- 5.2 इंच की डिसप्ले है।
4- 4GB रैम, 32GB इंटरनल स्टोरेज है।
5-3100mAh की बैटरी है।
Source : News Nation Bureau