Advertisment

Gionee P7 Max को मिला नया अपडेट, अब मिलेंगी कई नए फीचर्स की सुविधा

अभी कुछ ही दिन पहले Gionee S6 स्मार्टफोन को अपडेट किया गया था और अब कंपनी ने जिओनी P7 मैक्स स्मार्टफोन के लिए भी OTA अपडेट जारी कर दिया है।

author-image
sankalp thakur
एडिट
New Update
Gionee P7 Max को मिला नया अपडेट, अब मिलेंगी कई नए फीचर्स की सुविधा
Advertisment

अभी कुछ ही दिन पहले Gionee S6 स्मार्टफोन को अपडेट किया गया था और अब कंपनी ने जिओनी P7 मैक्स स्मार्टफोन के लिए भी OTA अपडेट जारी कर दिया है। इस नए अपडेट के बाद अब इस फोन को इस्तेमाल करने वालों को कई तरह के नई सुविधा मिलेगी।

अब Gionee P7 Max स्मार्टफोन यूजर्स को ब्यूटीप्लस एप, उर्दू भाषा सपोर्ट, एमिगो अकाउंट, यूजर सेंटर और अपडेटेड सस्पेंडेड बटन, मूड वॉलपेपर, G-स्टोर, UC ब्राउजर, ट्रूकॉलर, सावन, और गूगल GMS जैसी सुविधआए मिलेगी। Gionee का यह फोन 2016 नवंबर में 13,999 रूपए की कीमत के साथ लॉन्च किया गया था।

क्या है खास फीचर्स
1-इसमें 5.5 इंच का HD IPS डिस्प्ले है।
2- इसमें 2.2 GHz ऑक्टाकोर प्रोसेसर है।
3-3GB रैम और 32GB की इंटरनल स्टोरेज है।
4- 3100 mAh की बैटरी है।
5- 8 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है।

Source : News Nation Bureau

Gionee Gionee P7 Max
Advertisment
Advertisment
Advertisment