/newsnation/media/post_attachments/images/2017/11/16/24-67-gionee_5.jpg)
जियोनी एम7 पावर स्मार्टफोन लॉन्च
जियोनी एम7 पावर स्मार्टफोन बुधवार को भारत में लॉन्च किया गया। जियोनी एम7 पावर में सबसे बड़ी खासियत यह है कि उसमें 5000 एमएएच की बैटरी है।
आपको बता दें कि इसे सबसे पहले सितंबर में जियोनी एम7 के साथ चीन में लॉन्च किया गया था। फिलहाल जियोनी एम 7 के भारत में लॉन्चिंग होने की कोई जानकारी सामने नहीं आई है।
जियोनी एम7 पावर की कीमत की बात करें तो भारत में इसकी कीमत 16,999 रुपये रखी गई है। ग्राहक इसे 25 नवंबर से एमेजॉन के जरिए खरीद सकते हैं। एमेजॉन की साइट पर इसकी प्री-बुकिंग शुक्रवार से शुरू होगी।
और पढ़ेंः Vivo V7 स्मार्टफोन लॉन्च, जानिए इसकी कीमत और फीचर्स
ग्राहकों को इस स्मार्टफोन को खरीदने पर रिलायंस जियो की ओर से 100 जीबी डेटा अलग से दिया जाएगा। जोकि 309 रुपये या इससे ज्यादा के रिचार्ज कराने पर मिलेगा। ग्राहक इस डेटा को सितंबर 2018 तक 10 रिचार्ज कर प्राप्त कर सकते हैं। इसे ग्राहक गोल्ड, ब्लू और ब्लैक कलर ऑप्शन में खरीद सकते हैं।
जियोनी एम7 पावर में गोरिल्ला ग्लास 3 प्रोटेक्शन के साथ 6-इंच 18:9 फुल व्यू एचडी+ (720x1440 पिक्सल) डिस्प्ले दिया गया है। इसमें 4 जीबी रेम के साथ 1.4GHz ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 435 प्रोसेसर दिया गया है। इसकी इंटरनल मेमोरी 64 जीबी की है, जिसे कार्ड की मदद से 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। आउट ऑफ द बॉक्स ये स्मार्टफोन एंड्रायड 7.1.1 नूगट पर चलता है।
कैमरे की बात करें तो इसके रियर में एलईडी फ्लैश और एफ/2.0 अपर्चर के साथ 13 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है, वहीं इसके फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।
इसमें फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000 एमएएच की बैटरी दी गई है। इसके अलावा इसके बैक में फिंगरप्रिंट स्कैनर भी दिया गया है। कनेक्टिविटी के लिहाज से इसमें जी वोल्ट, वाई-फाई 802.11 बी/जी/एन, ब्ल्यूटूथ वी4.1, जीपीएस/ ए-जीपीएस, एफएम रेडियो, माइक्रो-यूएसबी और 3.5एमएम ऑडियो जैक दिया गया है।
और पढ़ेंः 5000mah बैटरी वाले Gionee M7 Power स्मार्टफोन का टीजर हुआ जारी, जानिए फीचर्स
Source : News Nation Bureau