5000mah बैटरी वाले Gionee M7 Power स्मार्टफोन का टीजर हुआ जारी, जानिए फीचर्स

जियोनी एम7 पावर स्मार्टफोन चीन में लॉन्च होने के बाद अब भारत में आने की तैयारी में हैं। जियोनी एम7 पावर में सबसे बड़ी खासियत यह है कि उसमें 5000 एमएएच की बैटरी है।

जियोनी एम7 पावर स्मार्टफोन चीन में लॉन्च होने के बाद अब भारत में आने की तैयारी में हैं। जियोनी एम7 पावर में सबसे बड़ी खासियत यह है कि उसमें 5000 एमएएच की बैटरी है।

author-image
desh deepak
एडिट
New Update
5000mah बैटरी वाले Gionee M7 Power स्मार्टफोन का टीजर हुआ जारी, जानिए फीचर्स

जियोनी एम7 पावर

जियोनी एम7 पावर स्मार्टफोन चीन में लॉन्च होने के बाद अब भारत में आने की तैयारी में हैं। जियोनी एम7 पावर में सबसे बड़ी खासियत यह है कि उसमें 5000 एमएएच की बैटरी है। कंपनी ने इस स्मार्टफोन के लॉन्च होने का टीजर पेश किया है।

Advertisment

सोमवार को जियोनी कंपनी ने एक टीजर इमेज पेश किया जिसमें M7 पावर के बारे में बात की गई है। हालांकि कंपनी ने अभी इसकी कीमत के बारे में कोई खुलासा नहीं किया है। इस तस्वीर में एक फोन का फ्रंट पैनल है जिसके बैकग्राउंड में ताज महल की तस्वीर लगी हुई है।

इसके अलावा कंपनी अपने सोशल मीडिया पर #MpowerwithGionee को प्रमोट कर रही है जो नए लॉन्च की तरफ इशारा कर रही है।

और पढ़ेंः Xiaomi Redmi Y1 और Y1 Lite स्मार्टफोन की आज 12 बजे होगी ऑनलाइन सेल

जियोनी एम7 पावर को को टॉप एंड फोन एम7 के साथ लॉन्च किया था। चीन में इसकी कीमत 1,999 युआन है यानी भारत में यह करीब 20,000 रु का हो सकता है। इस स्मार्टफोन में 6 इंच का फुलव्यू डिस्प्ले होगा जिसका ऐस्पेक्ट अनुपात 18:9 है।

इस फोन में 1.4GHz पर क्लॉक्ड स्नैपड्रैगन 435 प्रोसेसर है जिसके साथ 4 जीबी रेम और 64 जीबी इंटरनल स्टोरेज दी गई है। इस फोन के स्टोरेज को 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। इस ड्यूल सिम फोन में ऐंड्रॉयड 7.1 पर बेस्ड अमीगो OS है।

जियोनी ने इस फोन में 13 मैगापिक्सल बैक कैमरा और 8 मैगापिक्सल सेल्फी कैमरा दिया है। बैक कैमरे के साथ एलईडी फ्लैश भी दिया गया है। इसकी 5000 एमएएच बैटरी फास्ट चार्जिंग को भी सपॉर्ट करती है। इसके अलावा इस फोन में फिंगरप्रिंट स्कैनर भी लगा है।

और पढ़ेंः ट्विटर में हुआ बड़ा बदलाव, अब 140 नहीं 280 कैरक्टर में कीजिए ट्वीट

Source : News Nation Bureau

5000 mah Big battery Gionee m7 teaser launch gionee m7 power Smartphone
Advertisment