Advertisment

Gionee A1 भारत में 21 मार्च को होगा लॉन्च, बिग पावर बैटरी और सेल्फी कैमरा है खासियत

Gionee A1 to be launched in india on 21 march know features speciation and all

author-image
sankalp thakur
एडिट
New Update
Gionee A1 भारत में 21 मार्च को होगा लॉन्च, बिग पावर बैटरी और सेल्फी कैमरा है खासियत
Advertisment

Gionee अपनी A सीरीज का नया स्मार्टफोन जिओनी A1 भारत में 21 मार्च को लॉन्च करेगी। इस फोन की कीमत का अब तक पता नहीं चल पाया है। ये स्मार्टफोन बिग पावर बैटरी और सेल्फी कैमरा जैसी खूबियों के साथ होगा।

मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस में पिछले महीने इसे लॉन्च किया गया था।जिओनी के प्रमुख अधिकारियों ने कहा है कि ये स्मार्टफोन 2 घंटे में 100 प्रतिशत चार्ज हो जाता है।

Gionee A1 में क्या होंगा खास फीचर्स
1-जिओनी A1 में 5.5 इंच का फुल HD एमोलेड डिस्प्ले है।
2-क्वाड कोर मीडियाटेक 6755 हीलियो P10 प्रोसेसर दिया गया है।
3-4GB रैम दी गई है और इसकी इंटरनल मेमोरी 64GB की है।
4-13 मेगापिक्सल का ऑटोफोकस रियर कैमरा और 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है।
5- 4010 mAh की बैटरी दी गई।
6-4G LTE, ब्लूटूथ 4.1, GPS और माइक्रो USB पोर्ट दिया है।

और पढ़ें: Samsung से लेकर Xiaomi तक ये हैं 5000 से 10000 रुपए तक के 5 बेहतरीन स्मार्टफोन्स

इससे पहले जियोनी ने M2017 स्मार्टफोन भारत में लॉन्च किया था जिसको अच्छा रिसपॉन्स मिला इसलिए जिओनी के लिए भारतीय बाजार में इस स्मार्टफओन को उतारना काफी महत्वपूर्ण हैं।

Source : News Nation Bureau

Gionee A1
Advertisment
Advertisment
Advertisment