20 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरे वाला Gionee 'A1' लाइट स्मार्टफोन 10 अगस्त को होगा लॉन्च, जानिए फीचर्स

चीन की स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी जियोनी अपने मिडिल रेंज में स्मार्टफोन 'ए1 लाइट' को अगले हफ्ते भारतीय बाजार में उतारेगी।

चीन की स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी जियोनी अपने मिडिल रेंज में स्मार्टफोन 'ए1 लाइट' को अगले हफ्ते भारतीय बाजार में उतारेगी।

author-image
kunal kaushal
एडिट
New Update
20 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरे वाला Gionee 'A1' लाइट स्मार्टफोन 10 अगस्त को होगा लॉन्च, जानिए फीचर्स

स्मार्टफोन 'ए1 लाइट' 10 अगस्त को होगा लॉन्च

चीन की स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी जियोनी अपने मिडिल रेंज में स्मार्टफोन 'ए1 लाइट' को अगले हफ्ते भारतीय बाजार में उतारेगी। सूत्रों के मुताबिक 'ए1 लाइट' जियोनी के 'ए' सीरीज स्मार्टफोन का अगला संस्करण है, जिसकी बिक्री 10 अगस्त से शुरू होगी।

Advertisment

'ए1 लाइट' में 20 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा और 13 मेगापिक्सल का पिछला कैमरा होगा। इसमें 5.3 इंच का एचडी आईपीएस डिस्प्ले, ड्यूअल सिम और 4जी कनेक्टिविटी होगी। इसमें 4,000 एमएएच की बैटरी लगी है यह एंड्रायड नूगा ऑपरेटिंग सिस्टम पर आधारित है।

यह स्मार्टफोन इस साल जून में नेपाल में 26,999 नेपाली रुपये में लांच किया गया था। हालांकि भारतीय बाजार में इसकी क्या कीमत होगी, इसका खुलासा अभी नहीं किया गया है।

ये भी पढ़ें: हुंडई साल के अंत तक वेरना के नए मॉडल को करेगी लॉन्च

जियोनी ने हाल ही में 'ए' सीरीज के स्मार्टफोन के तहत 'ए1' और 'ए1 प्लस' बाजार में उतारे थे, जिनकी कीमत 19,999 रुपये और 26,999 रुपये है। 'ए1 प्लस' में पिछला कैमरा एलईडी फ्लैश के साथ ड्यूअल (13 मेगापिक्सल और 5 मेगापिक्सल) है और अगला कैमरा 20 मेगापिक्सल का है।

ये भी पढ़ें: ये 'स्मार्ट' केस देगा आपको आईफोन पर एंड्रॉड का मजा

HIGHLIGHTS

  • स्मार्टफोन 'ए1 लाइट' 10 अगस्त को होगा लॉन्च
  • 'ए1 लाइट' 20 मेगापिक्सल के सेल्फी कैमरे से होगा लैस 

Source : IANS

Gionee Smartphones gionee a1 lite gionee a1 lite launch
      
Advertisment