एप्पल iPhone 8 के लिये करना होगा अभी इंतजार, नवंबर तक बाजार में आने की संभावना

पहले एप्पल अपना यह फोन सितंबर में बाजार में उतारने वाली थी, लेकिन अब इसके नवंबर तक बाजार में आने की संभावना है।

पहले एप्पल अपना यह फोन सितंबर में बाजार में उतारने वाली थी, लेकिन अब इसके नवंबर तक बाजार में आने की संभावना है।

author-image
vineet kumar1
एडिट
New Update
एप्पल iPhone 8 के लिये करना होगा अभी इंतजार, नवंबर तक बाजार में आने की संभावना

एप्पल iPhone 8 के लिये करना होगा अभी इंतजार, नवंबर तक बाजार में आने की संभावना

एप्पल के नए iPhone 8 को लेकर काफी समय से अटकलें और अफवाहों का बाजार गर्म है। बीच में कुछ तस्वीरें भी सामने आईं जिनमें फोन के डिजाइन से लेकर फीचर्स तक में बड़े बदलाव का दावा किया गया।

Advertisment

पहले एप्पल अपना यह फोन सितंबर में बाजार में उतारने वाली थी, लेकिन अब इसके नवंबर तक बाजार में आने की संभावना है।

एप्पल अपने इस नए स्मार्टफोन में स्क्रीन बिल्कुल छोरों तक देने की कोशिश कर रही है और इसमें आ रही तकनीकी दिक्कत के कारण ही यह विलंब हो रहा है।

और पढ़ें: एप्पल आईफोन हैं तो Whatsapp मैसेज पढ़ें नहीं सुने, सिरी वॉयस कंट्रोल के ज़रिए करिए बात

यह देरी आईफोन 8 में दिए जा रहे नए ओएलईडी स्क्रीन की टेक्निकल कठिनाई के कारण हो रही है, क्योंकि इसकी वजह से कंपनी को फोन के सेंसर और कैमरा में भी बदलाव करना पड़ रहा है।

तकनीक विश्लेषक मिंग चीन कुओ ने कहा, 'इस फोन में एप्पल जो संशोधित ए11 प्रोसेसर चिप दे रही है, उसे 10 नैनोमीटर के नए माप के अनुरूप बनाया जा रहा है, जिससे इस फोन के निर्माण की तकनीकी परेशानी बढ़ गई है।'

और पढ़ें: आईफोन पर 20,000 रुपये तक की छूट, फ्लिपकार्ट ने शुरू की ‘एप्पल डेज’ सेल

HIGHLIGHTS

  • नवंबर तक बाजार में आने की संभावना
  • ओएलईडी स्क्रीन की टेक्निकल कठिनाई के कारण हो रही है देरी

Source : News Nation Bureau

apple iPhone iphone 8
      
Advertisment