अब फ्लिपकार्ट से शॉपिंग के अलावा खाना, कैब और होटल तक कर पाएंगे बुक, कंपनी लाएगी 'ऐप ऑफ ऐप्स'

अब आप ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट फ्लिपकार्ट के ऐप से शॉपिंग के अलावा खाना ऑर्डर, कैब बुक करने और छुट्टियां पर जाने के लिए टूर तक प्लान कर सकते हैं।

अब आप ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट फ्लिपकार्ट के ऐप से शॉपिंग के अलावा खाना ऑर्डर, कैब बुक करने और छुट्टियां पर जाने के लिए टूर तक प्लान कर सकते हैं।

author-image
kunal kaushal
एडिट
New Update
अब फ्लिपकार्ट से शॉपिंग के अलावा खाना, कैब और होटल तक कर पाएंगे बुक, कंपनी लाएगी 'ऐप ऑफ ऐप्स'

फ्लिपकार्ट ऐप से अब शॉपिंग के अलावा कीजिए कैब और खाना बुक

अब आप ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट फ्लिपकार्ट के ऐप से शॉपिंग के अलावा खाना ऑर्डर, कैब बुक करने और छुट्टियां पर जाने के लिए टूर तक प्लान कर सकते हैं। ये सभी सुविधाएं आपको फ्लिपकार्ट के एवरीथिंग ऐप पर मिलेगी जिसके लिए कंपनी कमर कस चुकी है।

Advertisment

फ्लिपकार्ट ग्राहकों को एक ही प्लेटफॉर्म पर सभी सुविधाएं देने के लिए सभी एग्रिगेटर्स से अपने 'ऐप ऑफ ऐप्स' का पार्टनर बनने के लिए बातचीत शुरू कर दी है।

फ्लिपकार्ट की ऐप डिजाइनिंग और इंजीनियरिंग टीम ने कंपनी के नए चीफ एग्जिक्यूटिव कल्याण कृष्णमूर्ति के नेतृत्व में इस पर काम शुरू कर दिया है।फ्लिपकार्ट कंपनी इस मेगा ऐप को इसी साल दिसंबर में लॉन्च करना चाहती है। इस ऐप की लॉन्चिंग वीचैट के मॉडल पर होगा।

ये भी पढ़ें: मध्य प्रदेश में कर्ज से परेशान 2 किसानों ने की आत्महत्या, कांग्रेस ने किया सत्याग्रह का ऐलान

ये भी पढ़ें: किसानों पर मोदी सरकार का अहम फ़ैसला, बैंक से कर्ज़ लेना होगा सस्ता

Source : News Nation Bureau

FlipKart Flipkart App order food everything app
Advertisment