792 रुपए में आपको Oppo F1s स्मार्टफोन मिल सकता है। इस फोन को फ्लिपकार्ट मात्र 792 रुपए महीने में दे रहा हैं। गरअसल फ्लिपकार्ट इस स्मार्टफोन पर नो कॉस्ट EMI का ऑफर दे रहा है। आपको बस आपको 792 रुपए की 24 ईएमआई देनी हैं। इस फोन की कीमत 18,990 रुपए है।
इसके अलावा एक और ऑफर है। फ्लिपकार्ट इस स्मार्टफोन पर 18,000 रुपए तक का एक्सचेंज ऑफर भी दे रहा है।
कैसे ले इस ऑफर का लाभ
1-इसके लिए आपको सबसे पहले आपको flipkart.com पर जाकर अपना एक अकाउंट बनाना होगा
2-आपको फ्लिपकार्ट के होम पेज पर सबसे उपर Oppo F1s दिखाई दे जाएगा।
3-इस पेज पर क्लिक करे। ओप्पो F1s का पेज खुलेगा। उसके बाद फोन के बराबर में ही buy with exchange का ऑप्शन दिखाई देगा आप उस पर क्लिक करके इसमें अपने फोन की डिटेल्स डाल दें।
4-डिटेल्स डालने के बाद आपको अपने फोन की कीमत का पता चल जाएगा। फिर बाकी बची हुई पेमेंट आप जैसे चाहें कर सकते हैं।
इस स्मार्टफोन के फीचर्स
1- 16 मेगापिक्सल वाला फ्रंट कैमरा और रियर कैमरा 13 मेगापिक्सल का है।
2-Oppo F1s में 5.5-इंच की HD 720p IPS डिस्प्ले है।
3- फोन में 4GB की रैम और 64GB की इंटरनल मेमोरी दी गई है। जिसे आप माइक्रोएसडी कार्ड से 128GB तक एक्सपैंड कर सकते हैं।
4- 3075 एमएएच की बैटरी पावर वाला है।
5- ओप्पो एफ1एस में 4जी एलटीई, वाई-फाई 802.11 बी/जी/एन, यूएसबी ओटीजी, जीपीएस और ब्लूटूथ वी4.0 जैसे फीचर्स शामिल हैं।
Source : News Nation Bureau