फ्लिपकार्ट ने शुरू की 'लूट ऑन मोबाइल्स' सेल, सभी ब्रांड्स पर मिल रही हॉट डील्स

अगर आप त्यौहारी सीजन में मोबाइल नहीं ले पाएं हैं और अभी भी नया मोबाइल लेने का प्लान कर रहे हैं तो आपके लिए फ्लिपकार्ट 'एंड ऑफ सीजन लूट ऑन मोबाइल्स सेल' लाया है।

अगर आप त्यौहारी सीजन में मोबाइल नहीं ले पाएं हैं और अभी भी नया मोबाइल लेने का प्लान कर रहे हैं तो आपके लिए फ्लिपकार्ट 'एंड ऑफ सीजन लूट ऑन मोबाइल्स सेल' लाया है।

author-image
Narendra Hazari
एडिट
New Update
फ्लिपकार्ट ने शुरू की 'लूट ऑन मोबाइल्स' सेल, सभी ब्रांड्स पर मिल रही हॉट डील्स

फ्लिपकार्ट (फाइल)

अगर आप त्यौहारी सीजन में मोबाइल नहीं ले पाएं हैं और अभी भी नया मोबाइल लेने का प्लान कर रहे हैं तो आपके लिए फ्लिपकार्ट 'एंड ऑफ सीजन लूट ऑन मोबाइल्स सेल' लाया है। यह सेल 25 से 28 अक्टूबर तक चलेगी।

Advertisment

बता दें कि इस दौरान ई कॉमर्स वेबसाइट कई आकर्षक ऑफर लाई है। इस दौरान कई मोबाइल्स पर भारी छूट दी जा रही है। इसमें आईफोन के वैरियंट भी शामिल हैं।

अच्छे खासे डिस्काउंट के बाद भी फ्लिपकार्ट एचडीएफसी बैंक क्रेडिट कार्ड और डेबिट कार्ड यूजर्स को एक्स्ट्रा 10 प्रतिशत का डिस्काउंट दे रहा है।

और पढ़ें: Nokia, HTC और Motorola नवंबर में लॉन्च करेगी ये तीन 3 बेहतरीन फोन, जानिए फीचर्स

इस सेल के दौरान कई मोबाइल्स पर यूजर्स को हॉट डील्स मिल रही है। इसमें आईफोन 6 के 32 जीबी वैरियंट मॉडल की कीमत 29,500 से कम करके 23,999 में यूजर्स को दिया जा रहा है।

सैमसंग गैलेक्सी एस7 यूजर्स को 29,990 रुपये में उपलब्ध कराया जा रहा है। इसके अलावा इन डील्स पर फ्लिपकार्ट एक्सचेंज ऑफर भी दिया जा रहा है।

और पढ़ें: IRCTC बेहतर सुविधाओं के साथ जल्द लॉन्च करेगी नई वेबसाइट और ऐप

Source : News Nation Bureau

Android Smart Phones iPhone FlipKart end of season loot on mobiles mobiles sale
      
Advertisment