Advertisment

फ्लिपकार्ट, अमेजन फिर से लेकर आया दिवाली मेगा सेल, जमकर करें शॉपिंग

नवरात्र और दशहरे के मौके पर सबसे बड़ी ई कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट और अमेजन में दिवाली स्पेशल सेल चलाई थी।

author-image
Soumya Tiwari
एडिट
New Update
फ्लिपकार्ट, अमेजन फिर से लेकर आया दिवाली मेगा सेल, जमकर करें शॉपिंग

Diwali Mega Sale

Advertisment

नवरात्र और दशहरे के मौके पर सबसे बड़ी ई कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट और अमेजन में दिवाली स्पेशल सेल चलाई थी। लेकिन अगर आप इस सेल में खरीददारी करने से चूक गये हैं तो परेशान होने की जरूरत नहीं है। फ्लिपकार्ट और अमेजन एक बार फिर से लेकर आ रहे हैं दिवाली मेगा सेल।

कब से कब तक चलेंगी सेल

अमेजन जहां 'द ग्रेट इंडियन फेस्टिवल' के नाम से सेल लेकर आ रही है, वहीं फ्लिपकार्ट पर 'बिग दिवाली सेल' मिलेगी। 'बिग दिवाली सेल' 25 अक्टूबर से रात 12 बजे से 28 अक्टूबर की रात 12 बजे तक चलेगी। दोनों ई-कॉमर्स पोर्टल पर कपड़े, गैजेट्स, स्मार्टफोन्स समेत तमाम चीजों पर डिस्काउंट ऑफर किया जाएगा।

फ्लैश सेल का भी रहेगा ऑप्शन

इसके अलावा फ्लैश सेल का भी ऑप्शन होगा, जिसमें आधे घंटे के लिए कुछ सामान भारी डिस्काउंट पर मिलेंगे। सेल के दौरान रिटेलरों की तरफ से टाइमर और बचे सामानों को भी दिखाया जाता रहेगा। इसकी मदद से कस्टमर स्टॉक खत्म होने से पहले सही समय पर सामान खरीद सकेंगे।

आईफोन से लेकर सोनी एक्सपीरिया तक स्मार्ट फोन के स्मार्ट ऑफर

स्नैपडील Redmi Note 3, Micromax Canvas Spark 3, iPhone 5S, Samsung Galaxy J2 Pro, Lenovo A1000 जैसे स्मार्टफोन पर छूट की पेशकश कर रही है। रेड मी नोट 3 पर एक्सचेंज ऑफर के तहत 10 हजार रुपये तक का डिस्कांउट मिल सकता है। वहीं अमेजॉन पर आप iphone 6 46,999 रुपये और सोनी एक्सपीरिया 16,733 रुपये खरीद सकते हैं। Asus Zenfone 2 को सिर्फ 15,999 रुपये में मिल रहा है। तो देर ना करें जल्द करें खरीददारी।

Source : News Nation Bureau

Amazon mega diwali sale FlipKart Big Diwali Sale
Advertisment
Advertisment
Advertisment