TIK TOK को टक्कर देने आ रहा है फायरवर्क, इन फीचर्स से लैस है यह APP

लूप नॉऊ टेक्नॉलजीज ने मुख्य कार्यकारी अधिकारी विंसेंट यांग ने सोमवार को एक बयान में कहा,

author-image
Sushil Kumar
एडिट
New Update
TIK TOK को टक्कर देने आ रहा है फायरवर्क, इन फीचर्स से लैस है यह APP

प्रतीकात्मक फोटो

टिकटॉक, वीगो वीडियो और लाइकी जैसे शार्ट वीडियो प्लेटफार्म की भारत में बढ़ती लोकप्रियता को देखते हुए सिलिकॉन वैली की एक और प्लेटफार्म फायरवर्क अब भारतीय बाजार में दाखिल हो रही है. फायरवर्क एक सुईट ऑफ एप्स का हिस्सा है, जिसका निर्माण रेडवुड कैलिफोर्निया स्थित इनक्यूबेटर स्टार्ट-अप लूप नॉऊ टेक्नॉलजीज ने किया है. जो अगली पीढ़ी के उपभोक्ता मोबाइल एप्लिकेशंस पर केंद्रित है.

Advertisment

यह भी पढ़ें- Howdy Modi में पाक की फजीहत के बाद आज ट्रंप से मिलेंगे इमरान खान, इस मुद्दे पर होगी बात

लूप नॉऊ टेक्नॉलजीज ने मुख्य कार्यकारी अधिकारी विंसेंट यांग ने सोमवार को एक बयान में कहा, "भारत में दुनिया में सबसे तेजी से बढ़ता स्मार्टफोन बाजार है और क्रांति का हिस्सा बनना रोमांचक है, जिसने सभी को प्रभावित किया है."फायरवर्क यूजर्स को 30 सेकेंड के वीडियो बनाने की अनुमति देगा और इसके पेटेंट पेंडिंग प्रौद्योगिकी 'रिविल' के साथ यूजर्स हॉरिजोंटल और वर्टिकल दोनों वीडियो अपने मोबाइल डिवाइस से एक ही शॉट में बना सकेंगे.

यह भी पढ़ें- UNGA:क्लाइमेट चेंज पर बोले PM मोदी- अंतरराष्ट्रीय स्तर पर हमारे सोलर अलायंस से दुनियाभर के 80 देश जुड़ चुके 

भारत में फायरवर्क मनोरंजन उद्योग के कुछ बड़े नामों के साथ काम करने पर ध्यान दे रही है और अब तक एएलटी बालाजी और हिन्दुस्तान टाइम्स के साथ साझेदारी कर चुकी है. फायरवर्क के मुख्य राजस्व अधिकारी कोरी ग्रेनियर ने सोमवार को एक बयान में कहा, "रिपोर्टो से पता चलता है कि भारतीय उपभोक्ता रोजाना करीब 170 मिनट रोजाना एप्स पर व्यतीत करते हैं और अतीत में भारत में एक अरब एप डाउनलोड से ज्यादा देखा गया है. हमारे आईओएस और एंड्रायड पर 30 लाख से ज्यादा पंजीकृत यूजर्स है. भारतीय बाजार हमारी इस संख्या में काफी वृद्धि करेगा."

smartphone Firework New technology Tik Tok mobile
      
Advertisment