चंद्रयान-2 ने रविवार की शाम (भारतीय समय के मुताबिक) 6 बजकर 21 मिनट पर अपने लक्ष्य यानि चांद की पांचवीं और अंतिम कक्षा में प्रवेश कर लिया है. भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान (ISRO) ने ट्वीट करके यह जानकारी दी.
इसके पहले भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) ने शुक्रवार को ट्वीट के जरिए बताया कि Chandrayaan-2 सफलतापूर्वक चांद की चौथी और आखिरी कक्षा के समीप पहुंच गया है. ISRO के मुताबिक, इस स्पेसक्राफ्ट के सभी पैरामीटर्स सामान्य है. यह 1 सितबंर को चन्द्रमा के Manoeuvre ऑर्बिट में प्रवेश करेगा।
Source : न्यूज स्टेट ब्यूरो