जीप का Compass SUV भारत में आज होगा लॉन्च, जानिए कितने लाख की है गाड़ी और क्या है खासियत

जीप कंपास एसयूवी भारत में फिएट के लिए बड़ी पहल है। कंपनी ने इसके लिए 28 करोड़ डॉलर इंवेस्ट किए हैं। खास बात यह है कि फिएट की यह पहली ऐसी एसयूवी है जिसका निर्माण भारत में हुआ है।

author-image
vineet kumar
एडिट
New Update
जीप का Compass SUV भारत में आज होगा लॉन्च, जानिए कितने लाख की है गाड़ी और क्या है खासियत

कंपास एसयूवी भारत में लॉन्च के लिए तैयार (फोटो- जीप कंपास वेबसाइट)

ऑटोमोबाइल कंपनी फिएट क्रिसलर सोमवार को भारत में अपनी जीप कंपास एसयूवी की लॉन्चिंग करेगी। इसके साथ ही कई दिनों से इसके दामों पर लग रहे अटकलों का बाजार भी खत्म हो जाएगा।

Advertisment

जीप कंपास एसयूवी भारत में फिएट के लिए बड़ी पहल है। कंपनी ने इसके लिए 28 करोड़ डॉलर इंवेस्ट किए हैं। खास बात यह है कि फिएट की यह पहली ऐसी एसयूवी है जिसका निर्माण भारत में हुआ है। इसका निर्माण महाराष्ट्र के पुणे में हुआ है।

कंपनी ने जीप कंपास की बुकिंग अमाउंट 50,000 रुपये रखी है। कंपास पांच वेरिएंट- स्पोर्ट्स, लॉन्गिट्यूड, लिमिटेड, लॉन्गिट्यूड (o) और लिमिटेड (o) में लॉन्च होगी है। कंपनी के मुताबिक यह एसयूवी पांच रंगो वोकल व्हाइट, ब्रिलियंट ब्लैक, मिनिमल ग्रे, हाइड्रो ब्लू और एक्सोटिक रेड में मौजूद होगी।

माना जा रहा कि जींप कंपास का मूल्य 15 लाख से 18 लाख के बीच होगा।

यह भी पढ़ें: lenovo k8 note स्मार्टफोन 9 अगस्त को होगा लॉन्च, जानिए क्या है इसमें खास

पेट्रोल के साथ डीजल वर्जन भी होगा लॉन्च

भारत में इस एसयूवी को पेट्रोल और डीजल दोनों वर्जनों के साथ लॉन्च किया जाएगा। जीप कपास एसयूवी पेट्रोल इंजन 160 बीएचपी की पावर और 250 न्‍यूटन मीटर का टॉर्क पैदा करेगा। जबकि, डीजल इंजन 170 बीएचपी की पावर के साथ 350 न्‍यूटन मीटर का टॉर्क वाला होगा। इसके सभी वेरिएंट्स में 6 एयरबैग भी दिए जाएंगे। साथ ही जीप की यह एसयूवी 50 से अधिक सेफ्टी और सिक्‍योरिटी फीचर्स से लैस होगी।

यह भी पढ़ें: Ind Vs Sri Lanka: कोलंबो टेस्ट में धवन, राहुल या मुकुंद किसका कटेगा पत्ता, ओपनिंग पर फंसा पेंच

Source : News Nation Bureau

fiat Compass SUV jeep
      
Advertisment