/newsnation/media/post_attachments/images/2017/05/25/60-volkswagen.jpg)
फोक्सवैगन की टिगुआन लॉन्च (फोटो- फोक्सवैगन)
जर्मनी की कार निर्माता कंपनी फोक्सवैगन ने भारत में अपना नया एसयूवी टिगुआम लॉन्च कर दिया है। भारत में यह वेरिअंट में उपलब्ध होगा- कंफर्टलाइन और हाईलाइन।
कंफर्टलाइन की कीमत 27.68 लाख रुपये जबकि हाईलाइन की कीमत 31.04 लाख रुपये है। यह दोनों वेरिएंट पांच रंगों में उपलब्ध होंगे। यह दोनों डीजल गाड़ियां हैं। कहा जा रहा है कंपनी जल्द ही पेट्रोल इंजन वेरिअंट भी लॉन्च करेगी।
इस एसयूवी का सीधा मुकाबला मर्सिडीज बेंज जीएलए और बीएमडब्ल्यू एक्स1 से होगा। साथ ही ट्यूसौं, सीआर-वी और जीप कॉम्पैस भी इनके मुकाबले में होंगे। फॉर्च्युनर और एंडेवर भी ऐसे इसके मुकाबले में खड़े होंगे।
Tiguan SUV के खास फीचर्स
1. ऑटो फुल एलईडी हेडलैम्प (डेटाइम रनिंग लैंप्स के साथ)
2. ई-अडस्टिबल ड्राइवर सीट
3. टिगुआन 2.0-लीटर टीडीआई डीजल इंजन से पावर्ड है
4. इंजन में अधिकतम 143 पीएस का पावर, साथ ही 340 एनएम का टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम
5. 7-स्पीड ड्यूल क्लच ऑटो गियरबॉक्स
6. टिगुआर के माइलेज को लेकर 17.06kmpl का दावा किया गया है
यह भी पढ़ें: 'दबंग 3' की वजह से अपने भाई सलमान खान से नाराज हुए अरबाज
यह भी पढ़ें: चैम्पियंस ट्रॉफी 2017: भारत-पाकिस्तान मुकाबले पर विराट कोहली ने कही एक बड़ी बात लेकिन टाल गए ये सवाल
Source : News Nation Bureau