5000 रुपये में होगा माइक्रोमैक्स का ये 4G फोन आपके हाथ में, होंगे और भी कई फीचर

ये डुअल सिम वाला स्मार्टफोन है और इसका वजन 165 ग्राम है। स्पार्क सीरीज में कंपनी की ये पहला 4G फोन है।

author-image
vineet kumar
एडिट
New Update
5000 रुपये में होगा माइक्रोमैक्स का ये 4G फोन आपके हाथ में, होंगे और भी कई फीचर

माइक्रोमैक्स ने अपनी स्पार्क सीरीज में नया 4G स्मार्टफोन लॉन्च किया है। कंपनी की कैनवस स्पार्क 4G फोन की कीमत 4,999 रुपये रखी गई है और ये एक्सक्लूसिव तौर पर स्नैपडील पर उपलब्ध होगी। फोन का फ्लैश सेल 10 नवंबर को दोपहर 12 बजे से शुरू होगा।

Advertisment

क्या है कैनवस स्पार्क 4G फोन की खासियत

स्पार्क सीरीज में कंपनी की ये पहला 4G फोन है। पांच इंच के डिस्पले वाले इस 4G फोन में गोरिल्ला ग्लास लगा है। फोन का RAM 1 GB का है, जो जरूरत से जरूर कम है। फोन की इंटरनल मेमोरी 8 GB है। जहां तक एक्सपेंडेबल मेमोरी की बात है तो ये 32 GB तक का है। फोन का रियर कैमरा 5 मेगापिक्सल जबकि फ्रंट कैमरा 2 मेगापिक्सल तक का है। बैटरी 2,000 mAh की है।

ये भी पढ़ें- वनप्लस 3T स्मार्टफोन को लेकर अटकलें जारी, लंदन में 17 नवंबर को हो सकता है लॉन्च

बता दें कि ये डुअल सिम वाला स्मार्टफोन है और इसका वजन 165 ग्राम है। फोन में इंटरनेट कनेक्टिविटी के लिए 4G VoLTE के साथ-साथ वाई-फाई, ब्लूटूथ, जीपीएस जैसे तमाम फीचर भी दिए गए हैं।

गौरतलब है कि स्मार्टफोन्स के मामले में माइक्रोमैक्स भारतीय बाजार में सैमसंग के बाद दूसरे नंबर पर है। कंपनी की कैनवस सीरीज की कैनवस 6 और यू यूनिकॉर्न ने पिछले तिमाही में खासी लोकप्रियता हासिल की थी।

ये भी पढ़ें- चीन की लीको कंपनी ले कर आएगी ड्यूअल रियर कैमरे वाला फोन

Source : News Nation Bureau

smartphone Micromax canvas spark 4g Snapdeal
      
Advertisment