फेसबुक नहीं हटाएगा झूठी खबर, बताया अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के खिलाफ

फेसबुक ने साफ कर दिय है कि वह अपने प्लेटफॉर्म से झूठी खबर (फेक न्यूज) को नहीं हटाएगा क्योंकि वह अपने समुदाय के मानदंड का उल्लंघन नहीं करता है।

author-image
kunal kaushal
एडिट
New Update
फेसबुक नहीं हटाएगा झूठी खबर, बताया अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के खिलाफ

प्रतीकात्मक फोटो

फेसबुक ने साफ कर दिय है कि वह अपने प्लेटफॉर्म से झूठी खबर (फेक न्यूज) को नहीं हटाएगा क्योंकि वह अपने समुदाय के मानदंड का उल्लंघन नहीं करता है। फेसबुक ने हालांकि कहा कि उसे कोई खबर अगर झूठी लगेगी तो वह उसे न्यूज फीड से हटा दिया जाएगा।

Advertisment

बीबीसी की शुक्रवार की रिपोर्ट के अनुसार, सोशल नेटवर्क इस समय ब्रिटेन में विज्ञापन अभियान चला रहा है, जिसमें उसने साफ कहा है- 'झूठी खबर हमारा मित्र नहीं है।' लेकिन उसने कहा कि प्रकाशक के पास अक्सर 'काफी अलग-अलग मत' होते हैं और झूठे पोस्ट को हटाना अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के सिद्धांत के विपरीत है।

और पढ़ें: केजरीवाल का BJP पर तंज-कम से कम हिंदुओं के बच्चों की ही नौकरी लगवा दो

सोशल नेटवर्क का इस्तेमाल करके रूस द्वारा अमेरिका में मतदाताओं को प्रभावित करने की बात उजागर होने के बाद फेसबुक झूठी खबर फैलाने में अपनी भूमिका की जांच करता रहा है।

कंपनी ने बुधवार को न्यूयार्क में एक कार्यक्रम में पत्रकारों को यह समझाने की कोशिश की कि वह समस्याओं का समाधान कर रहा है।

और पढ़ें: मॉनसून सत्र से पहले विपक्षी दलों की बैठक आज, कई अहम मसलों पर सरकार को घेरने और रणनीतियों पर होगी चर्चा

Source : News Nation Bureau

Facebook fake news Facebook News
      
Advertisment