/newsnation/media/post_attachments/images/2017/05/09/57-facebook.jpg)
प्रतीकात्मक तस्वीर
सोशल मीडिया वेबसाइट फेसबुक मंगलवार सुबह करीब 6.30 बजे क्रैश हो गई। डेस्कटॉप पर वेबसाइट को खोलने पर एक इरर मैसेज दिखाई देने लगा।
मोबाइल एप्लीकेशन पहले की तरह ही काम कर रहा था लेकिन इसमें अगर यूजर किसी को लाइक या कमेंट कर रहे थे तो उन्हें दिक्कत हो रही थी। क्रैश होने के करीब 1 घंटे बाद वेबसाइट फिर से खुलने लगी।
फेसबुक यूजर्स इस बात का जिक्र ट्विटर पर कर रहे हैं। ट्विटर पर फेसबुक को लेकर कई यूजर्स लगातार ही अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं।
और पढ़ें: ऑनलाइन सेल में 2 हजार रुपए सस्ता मिलेगा Vivo V5s
कुछ लोगों ने लिखा कि फेसबुक के जरिए जिन वेबसाइट्स पर लॉगिन था उन से भी वह लॉग आउट हो गया। इनमें मेन वेबसाइट्स हैं टिंडर, ई-कॉर्मस साइट्स, नेटफ्लिक्स, फिटनेस एप्लीकेशन, इंस्टाग्राम आदि।
हालांकि सुबह करीब 7.25 पर वेबसाइट फिर से सही तरह से काम करने लगी।
ब्राउजर में फेसबुक खोलने पर यह शो कर रहा था, 'We're working on it and we'll get it fixed as soon as we can.'
और पढ़ें: 'ड्रॉप टेस्ट' में सामने आई सैमसंग गैलेक्सी S8 की कमजोरी
यहां पढ़ें लोगों के ट्विटर पर रिएक्शन-
Facebook is down. All social media managers right now. pic.twitter.com/GY5PcbWKHB
— The Classroom (@TheClassroomnz) May 9, 2017
FAcebook is down again? Why?
#facebookdown
— Infinity's Flight (@HawkeyePrime) May 9, 2017
is it just mine or is facebook down?
— chin (@michellorence) May 9, 2017
COULD THIS BE THE BEGINNING OF THE END OF THE WORLD??? #FACEBOOK is DOWN!!! pic.twitter.com/c3XVbGjXeu
— J. James (@iamJJAMES) May 9, 2017
Source : News Nation Bureau