सॉफ्टवेयर में कमी आने से हुए 1.4 करोड़ यूजर्स के निजी पोस्ट सार्वजनिक: फेसबुक

फेसबुक ने एक बार फिर निजता में दखल की गड़बड़ी की बात स्वीकार करते हुए कहा है कि पिछले महीने मई में एक बग (सॉफ्टवेयर संबंधी त्रुटि) के कारण 1.4 करोड़ यूजर प्रभावित हुए हैं।

फेसबुक ने एक बार फिर निजता में दखल की गड़बड़ी की बात स्वीकार करते हुए कहा है कि पिछले महीने मई में एक बग (सॉफ्टवेयर संबंधी त्रुटि) के कारण 1.4 करोड़ यूजर प्रभावित हुए हैं।

author-image
desh deepak
एडिट
New Update
सॉफ्टवेयर में कमी आने से हुए 1.4 करोड़ यूजर्स के निजी पोस्ट सार्वजनिक: फेसबुक

फेसबुक (फाइल फोटो)

फेसबुक ने एक बार फिर निजता में दखल की गड़बड़ी की बात स्वीकार करते हुए कहा है कि पिछले महीने मई में एक बग (सॉफ्टवेयर संबंधी त्रुटि) के कारण 1.4 करोड़ यूजर प्रभावित हुए हैं।

Advertisment

बग के कारण उपयोगकर्ताओं को उस समय अपने आप एक संदेश प्राप्त हुआ, जिसमें उन्हें पोस्ट को सार्वजनिक करने का सुझाव दिया गया था, जबकि वे सिर्फ मित्रों के लिए पोस्ट कर रहे थे।

फेसबुक की इस भूल के कारण उसके यूजर के पोस्ट को फेसबुक पर लॉग ऑन हुए बिना भी कोई देख सकता था। हालांकि इस बात की अभी कोई जानकारी नहीं है कि किस देश के लोग इससे सबसे ज्यादा प्रभावित हुए हैं।

फेसबुक के मुख्य निजता अधिकारी एरिन एगन के अनुसार, फेसबुक डेपलपर जब यूजर की फोटो जैसे की प्रोफाइल में दर्शाए गए मदों को साझा करने के फीचर के नये तरीके विकसित कर रहे थे तभी यह भूल हो गई।

और पढ़ेंः Vivo X21: सरल डिजायन वाला भरोसेमंद डिवाइस

उन्होंने कहा, 'दरअअसल ये फीचर आइटम सार्वजनिक हैं इसलिए सभी नए पोस्ट सार्वजनिक हो हो जाएंगे।'

एगन ने गुरुवार को ब्लॉगपोस्ट में कहा, 'समस्या दूर हो चुकी है और प्रभावित लोगों के लिए हमने दर्शक पहले जो देख रहे थे उनको वापस बदल दिया था।'

इस बात का खुलासा न्यूयॉर्क टाइम्स की एक रपट से हुआ, जिसमें यह बताया गया है कि किस तरह सोशल नेटवर्क का उपयोग कर चीन के स्मार्टफोन कारोबारी समेत 60 डिवाइस निर्माता यूजर और उनके मित्रों की निजी जानकारी ले रहे हैं।

फेसबुक ने चीन की कंपनी हुआवेई समेत तीन अन्य स्मार्टफोन निर्माता लेनोवो, ओपो और टीसीएल के साथ अपने यूजर के डेटा शेयर करने की बात स्वीकार की है।

एगन ने कहा, 'हमें पता चला है कि इससे 1.4 करोड़ लोग प्रभावित हुए हैं। जाहिर है कि इससे पहले पोस्ट करने वालों पर इसका कोई असर नहीं पड़ा है।'

फेसबुक डेवलपर को इसे दुरुस्त करने में पांच दिन लगे।

एगन ने कहा, 'अगर आप 18 मई से 27 मई के बीच कुछ पोस्ट सार्वजनिक किए हैं तो आपको लॉग-इन करने पर फेसबुक की तरफ से नोटिफिकेशन मिलेगा, जो एक पेज पर जाएगा जिसमें इस अवधि के पोस्ट की समीक्षा समेत अन्य सूचनाएं होंगी।'

उन्होंने कहा, 'अगर आप सिर्फ अपने मित्रों से फोटो साझा करने का चयन करते हैं तो अगली बार पोस्ट करने पर आपका ऑडियंस सेलेक्टर स्वत: आपको मित्रों से ही साझा करने का सुझाव देगा।'

एगन ने कहा, 'हम यह स्पष्ट करना चाहते हैं कि हमें अपने उत्पाद को विकसित करने और उनके द्वारा इस्तेमाल किए जाने वाले डेटा को लेकर ज्यादा पारदर्शी बनने की जरूरत है।'

गौरतलब है कि कैंब्रिज एनालिटिकल डेटा सेंधमारी घोटाले के सार्वजनिक होने के बाद से फेसबुक लाखों यूजर डेटा के दुरुपयोग को लेकर गहन जांच के घेरे में है।

और पढ़ेंः नासा ने की मंगल पर 3 अरब साल पुराने कार्बनिक अणु की खोज

Source : IANS

Social Media Facebook private posts facebook private posts software bug facebook bug facebook software bug
      
Advertisment