फेसबुक चलाते हैं तो हो जाइए सावधान, कहीं आप भी फर्जी लोगों को तो नहीं बना रहे अपना दोस्त

भारत में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के रूप में फेसबुक सबसे ज्यादा लोकप्रिय है। मेट्रो सिटी से लेकर गांव तक के लोग फेसबुक चलाते हैं और अपने दोस्तों के संपर्क में रहते हैं।

भारत में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के रूप में फेसबुक सबसे ज्यादा लोकप्रिय है। मेट्रो सिटी से लेकर गांव तक के लोग फेसबुक चलाते हैं और अपने दोस्तों के संपर्क में रहते हैं।

author-image
kunal kaushal
एडिट
New Update
फेसबुक चलाते हैं तो हो जाइए सावधान, कहीं आप भी फर्जी लोगों को तो नहीं बना रहे अपना दोस्त

भारत में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के रूप में फेसबुक सबसे ज्यादा लोकप्रिय है। मेट्रो सिटी से लेकर गांव तक के लोग फेसबुक चलाते हैं और अपने दोस्तों के संपर्क में रहते हैं। लेकिन क्या आपको पता है फेसबुक पर करीब 27 करोड़ फर्जी या फिर नकली एकाउंट है।

Advertisment

इसबात को खुद फेसबुक ने कबूला है कि कि करीब 27 करोड़ ऐसे एकाउंट हैं जो पूरी तरफ फेक हैं। एक रिपोर्ट के मुताबिक फेसबुक ने जितना अनुमान लगाया था दस लाख गुना ज्यादा फर्जी या नकली खाते बने हुए हैं।

गौरतलब है कि अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में फर्जी फेसबुक अकाउंट की भूमिका लेकर पहले ही कई सवाल खड़े हो चुके हैं।

द वाशिंगटन पोस्ट की अक्टूबर में प्रकाशित एक रिपोर्ट के मुताबिक फेसबुक ने अमेरिकी सांसदों को यह बताने की योजना बनाई थी कि राष्ट्रपति चुनाव के दौरान करीब 12.6 करोड़ लोगों ने रूसी ऑपरेटरों के वितरित सामग्री फेसबुक पर देखी होगी। लेकिन यह कंपनी के बताए गए आंकड़ों से कहीं ज्यादा है।

ये भी पढ़ें: अब व्हाट्सऐप की तरह पेटीएम से भी कीजिए चैटिंग, ऐसे करें इस्तेमाल

इसी फर्जीवाड़ा को देखते हुए फेसबुक ने बीते महीने राजनीतिक विज्ञापनों को पारदर्शी बनाने का वादा किया था। अगर ऐसा होता है तो फेसबुक सोशल नेटवर्किग यूजर्स को विज्ञापन देने वालों की पहचान और उनकी जरूरी जानकारी लेने की अनुमति देगा।

ये भी पढ़ें: iPhone X के लिए अनोखी दीवानगी, बैंड बाजे के साथ फोन लेने पहुंचा युवक

Source : News Nation Bureau

Technology News Facebook Social Media
Advertisment