Advertisment

Facebook ने की ओपो लेनेवो जैसी 52 कंपनियों के साथ डाटा शेयर करने की साझेदारी

फेसबुक ने डाटा साझा करने के लिए अलीबाबा, हुआवेई, लेनेवो और ओपो जैसी चीनी कंपनियों समेत विश्व की प्रौद्योगिकी क्षेत्र की 52 कंपनियों के साथ साझेदारी की थी।

author-image
desh deepak
एडिट
New Update
Facebook ने  की ओपो लेनेवो जैसी 52 कंपनियों के साथ डाटा शेयर करने की साझेदारी

फेसबुक (फाइल फोटो)

Advertisment

फेसबुक ने डाटा साझा करने के लिए अलीबाबा, हुआवेई, लेनेवो और ओपो जैसी चीनी कंपनियों समेत विश्व की प्रौद्योगिकी क्षेत्र की 52 कंपनियों के साथ साझेदारी की थी। फेसबुक ने अमेरिकी प्रतिनिधि सभा की ऊर्जा और वाणिज्य समिति के सवालों के ताजा जवाब में इस बात का खुलासा किया है।

'एंडगैजेट' की शनिवार की रिपोर्ट के अनुसार, फेसबुक ने समिति द्वारा उठाए गए सवालों का जवाब 747 पृष्ठ में देते हुए कहा कि उसने पहले ही इनमें से 38 कंपनियों के साथ साझेदारी समाप्त कर दी है और सात और कंपनियों के साथ उसकी साझेदारी जुलाई में समाप्त हो जाएगी। इसके बाद इस साल अक्टूबर में एक और कंपनी के साथ उसकी साझेदारी समाप्त होगी।

हालांकि सोशल मीडिया कंपनी ने बताया कि एप्पल, अमेजन और टोबी के साथ साझेदारी अक्टूबर के बाद भी जारी रहेगी।

फेसबुक ने कहा कि 2014 में उसने सख्त साझेदारी नियंत्रण लागू किया और तीसरे पक्ष, एप डेवलपर को नये नियमों का पालन करने के लिए एक साल का समय दिया था।

रिपोर्ट के अनुसार, हालांकि 61 कंपनियों को डाटा संग्रह रोकने के लिए छह महीने का अतिरिक्त समय दिया गया था।

रिपोर्ट में कहा गया है कि चिंता की बात यह है कि फेसबुक डाटा साझा करने के लिए अमेरिकी फेडरल ट्रेड कमीशन द्वारा साइट के लिए जरूरी अनुमति से बाहर जाकर शब्दों की व्याख्या कर रहा है।

हालांकि फेसबुक ने अपने जवाब में दावा किया है कि वह आदेश का उल्लंघन नहीं कर रहा है।

और पढ़ें: Fifa 2018: फ्रांस ने मेसी की टीम अर्जेटीना का हराकर वर्ल्ड कप से किया बाहर

Source : IANS

facebook share data with lenovo Facebook facebook share data with oppo facebook partnership
Advertisment
Advertisment
Advertisment